जडेजा के 9 विकेट लेने के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान रोहित शर्मा?
मैं जडेजा का बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल करूंगा- रोहित।
अद्यतन - Mar 7, 2022 12:34 pm

मोहाली में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टेस्ट फॉर्मेट में भी लंका के आगे अपना डंका बजा दिया है, वहीं इस मैच के हीरो रहे स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा। जहां जडेजा ने पहले बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया, वहीं बाद में गेंदबाजी में अपनी फिरकी से ऐसा जादू चलाया की लंका के बल्लेबाज उसे नहीं समझ पाए। वहीं अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान साझा किया है, जो शायद आपको हैरान कर सकता है।
जडेजा की जोरदार गेंदबाजी नहीं आई रोहित को पसंद!
टीम इंडिया पहले दिन से मोहाली टेस्ट मैच में पकड़ बना चुकी थी, जिसकी शुरूआत विहारी और पंत की बल्लेबाजी से हुई थी। वहीं इसके बाद असली शॉ शुरू हुआ है, जहां अश्विन के साथ मिलकर सर जडेजा का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 175 रन बना डाले। जिसके बाद रोहिक ने पारी घोषित कर दी और जडेजा नाबाद लौटे, जब बारी आई गेंदबाजी की तो ये ऑलराउंडर वहां भी नहीं रूका और लंका के खिलाफ दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट ले लिए।
*मैं जडेजा का बल्लेबाज के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल करूंगा- रोहित।
*रोहित ने कहा कि जडेजा उनके लिए टॉप ऑलराउंडर में से एक हैं।
*हिटमैन के अनुसार जडेजा में अच्छे प्रदर्शन की काफी भूख है।
*जडेजा वे लंका के खिलाफ बनाए 175 रन और लिए 9 विकेट।
ऑलराउंडर को लेकर आई थी अलग-अलग खबरें
रवींद्र जडेजा टीम में लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं, जहां चोट के चलते वो काफी समय से टीम से बाहर थे। साथ ही कुछ समय पहले खबरें ये भी आई थी कि जडेजा टेस्ट फॉर्मेट छोड़ सकते हैं और सफेद के फॉर्मेट पर ज्यादा ध्यान लगाना चाहते हैं। लेकिन जडेजा ने अपने प्रदर्शन से सभी को गलत साबित कर दिया और लंका के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया। वहीं इस साल भी जडेजा चेन्नई की टीम की तरफ से आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे और उन्हें टीम ने पहले ही रीटेन कर लिया था।