‘मैं चाहता हूं कि वो अपने आखिरी मैच में’- धोनी के संन्यास को लेकर बोले इरफान पठान

इरफान पठान ने कहा कि, मैं चाहता था कि अगर यह धोनी का आखिरी सीजन है तो वह इसे बेहतरीन तरीके से खत्म करें।

Advertisement

MS Dhoni And Irfan Pathan (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबला में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया। बता दें पिछले कुछ दिनों से इस मुकाबले के साथ साथ धोनी की रिटायरमेंट को लेकर भी काफी चर्चे रहें हैं। हालांकि धोनी ने मैच खत्म होने के बाद अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की।

Advertisement
Advertisement

वहीं CSK को मिली इस जीत पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने खुशी जाहिर की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए धोनी की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कि धोनी अगले साल भी आईपीएल का मुकाबला खेल सकते हैं।

वह अगले साल फिर वापसी करेंगे- इरफान पठान 

इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा कि, मैं चाहता था कि अगर यह धोनी का आखिरी सीजन है तो वह इसे बेहतरीन तरीके से खत्म करें। लेकिन उम्मीद है कि वह अगले साल फिर वापसी करेंगे। वह बेहतरीन चैंपियन रहे हैं। बता दें इरफान पठान की इस ट्वीट पर फैंस भी कमैंट्स कर अलग अलग प्रतिक्रया दे रहे हैं।

दरअसल ऐसा माना जा रहा था कि धोनी का यह प्लेयर के तौर पर आखिरी सीजन है। लेकिन आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने यह साफ़ कर दिया है कि वह अभी रिटायरमेंट नहीं लेंगे। वहीं अगर आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबले की बात करें तो यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच को CSK ने 5 विकेट से जीता। वहीं इस जीत के साथ CSK ने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है।

मुंबई इंडियंस ने अब तक पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं और वहीं अब CSK ने भी पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी फाइनल मुकाबले में काफी शानदार रहा। साई सुदर्शन, शुभमन गिल, मोहित शर्मा, नूर अहमद और राशिद खान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन रवींद्र जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगा CSK को धमाकेदार जीत दिलाई।

Advertisement