देखिये वीडियो – शोएब अख्तर आखिर क्यों मारना चाहते थे मोहम्मद कैफ को मुक्का

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने खुलासा किया आखिर उन्हें किस बात पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ पर गुस्सा आया।

Advertisement

Shoaib Akhtar and Mohammad Kaif (Image Source: Twitter Screengrab)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट-2022 के उद्घाटन संस्करण का पहला मैच गुरुवार, 20 जनवरी को इंडिया महाराजा और एशिया लॉयंस के बीच मस्कट में खेला गया। मस्कट में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया महाराजा ने एशिया लॉयंस को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की।

Advertisement
Advertisement

एशिया लॉयंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रन बनाए, जिसे इंडिया महाराजा ने 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंडिया महाराजा की इस जीत में यूसुफ पठान का अहम योगदान रहा, उन्होंने 40 गेंद में 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

पठान ने अपनी धमाकेदार पारी में 5 छक्के और 9 चौके लगाए और साथ ही इंडिया महाराजा के कप्तान मोहम्मद कैफ (42*) के साथ चौथे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी कर टीम को एशिया लॉयंस के खिलाफ 6 विकेट की जीत दिलाई। इस खेल का एक मुख्य आकर्षण पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पूर्व भारतीय बल्लेबाज कैफ के बीच की लड़ाई रही।

शोएब अख्तर और मोहम्मद कैफ रहें मुख्य आकर्षण 

मैच के दौरान कैफ और शोएब एक-दूसरे के साथ मजाक करते हुए नजर आए। शोएब गेंद फेंकने के बाद मजाक में कैफ का सिर पकड़ते नजर आए, जब वह रन लेने के बाद नॉन स्ट्राइक एंड पर जा रहे थे।

उस वक़्त की क्लिप सोशल मीडिया पर प्रशंशको के बीच काफी वायरल हो रही हैं। कुछ प्रशंसक कह रहें हैं कुछ चीजे कभी नहीं बदलती, क्योंकि कैफ और शोएब की अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक हिस्ट्री रही है, और वे अभी भी ट्विटर पर कई बार एक दूसरे से नोंक-झोंक करते हुए नजर आए हैं।

हार के बाद, रावलपिंडी एक्सप्रेस ने मजाक में कहा कि वह कैफ को मुक्का मारना चाहते थे। शोएब की इस बात पर टीवी प्रेजेंटर हैरान हो गईं और फिर वे दोनों जोर से हंसने लगे। शोएब ने बाद में समझाया कि उन्होंने मैच से पहले कैफ से कहा था कि बल्लेबाजी करने के दौरान वह उनकी तरफ ना दौड़ें, लेकिन इंडिया महाराजा के कप्तान ने उनकी बात नहीं सुनी, जिसके कारण उन्हें गुस्सा आ गया।

Advertisement