पाकिस्तान टीम का कोई भी गेंदबाज 145 केएमपीएच के ज्यादा की गति से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे है और यह बात मुझे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है: वकार यूनुस - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान टीम का कोई भी गेंदबाज 145 केएमपीएच के ज्यादा की गति से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे है और यह बात मुझे बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही है: वकार यूनुस

वकार यूनुस इस बात से काफी चिंतित हैं कि इस सीरीज में पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी अटैक में गति बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही है।

Waqar Younis. (Photo Source: Getty Images)
Waqar Younis. (Photo Source: Getty Images)

इस समय पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे में है जहां वो मेजबान के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और मैच को 360 रनों से अपने नाम किया था।

पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था। हालांकि अब उन्हें दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। इस टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने बड़ा बयान दिया है। वकार यूनुस इस बात से काफी चिंतित हैं कि इस सीरीज में पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी अटैक में गति बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही है।

वकार यूनुस ने ESPN के Around The Wicket Show पर कहा कि, ‘एक बात जिससे मैं काफी परेशान हूं वो यह है कि जब हम ऑस्ट्रेलिया आते हैं तो हम इस बात से काफी खुश होते हैं कि यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी लेकिन इस बार ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है। मैं सिर्फ मीडियम तेज गेंदबाज या धीमे मीडियम तेज गेंदबाजों को देख रहा हूं जिनके पास बिल्कुल भी गति नहीं है।

यहां तक की ऑलराउंडर भी तेज गति से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। तमाम फैंस यह देखने आते हैं कि पाकिस्तान टीम 150 केएमपीएच की गति से गेंदबाजी कर रहे हैं लेकिन इस बार ऐसा बिल्कुल भी नहीं देखने को मिला है।’

पाकिस्तान टीम में हमेशा ही तेज गेंदबाजी लाइनअप देखने को मिली है: वकार यूनुस

वकार यूनुस ने आगे कहा कि, ‘अगर शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह से फिट नहीं है और उन्हें किसी चीज की परेशानी है तो उन्हें आराम करना चाहिए और अपनी परेशानी को फिक्स करने के बाद ही मैच खेलना चाहिए। शाहीन 145 केएमपीएच के ज्यादा की गति से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं और ऐसा हमने पहले भी देखा है लेकिन इस बार वो काफी धीमी गेंदें फेंक रहे हैं। हां उन्हें थोड़ी स्विंग मिल रही है लेकिन इससे उन्हें विकेट नहीं मिलेंगे।’

टीम की फील्डिंग को लेकर वक़ार यूनुस ने आगे कहा कि, ‘पहला टेस्ट मैच देखना सच में काफी दर्द भरा था। हमें ऐसे कई मौके मिले जिसमें हम मैच में वापसी कर सकते थे लेकिन हमारी फील्डिंग काफी खराब थी। ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छी फील्डिंग की थी और सभी मौकों को दोनों हाथों से पकड़ा था। लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे।’

 

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट- एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान-