वकार यूनिस ने आईपीएल पर निशाना साधते हुए बताया क्यों पाकिस्तान क्रिकेट टीम है नंबर 1 - क्रिकट्रैकर हिंदी

वकार यूनिस ने आईपीएल पर निशाना साधते हुए बताया क्यों पाकिस्तान क्रिकेट टीम है नंबर 1

Waqar Younis
Waqar Younis of Pakistan. (Photo by Morne de Klerk/Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने देश में तीन मैच की टी-20 सीरिज में शानदार जीत दर्ज करते हुए इस पूरी सीरिज में क्लीन स्वीप किया है. इस तरह से सीरिज में तीनों मैच जीतने का लाभ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को रैंकिंग में मिला और वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर आ गयीं.

आईसीसी नंबर 1 टी-20 रैंकिंग में पहुँचने के लिए पाकिस्तानी टीम ने पिछले कुछ समय से काफी शानदार क्रिकेट खेला है. टीम ने पिछले 7 टी-20 मैच में मैच में जीत हासिल की है जिसमे उन्होंने बड़ी टीमों के खिलाफ भी जीत दर्ज़ जरी है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी आखिरी टी-20 सीरिज 2015 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हारी थी.

इस कारण से अच्छा खेल रहे है

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी वकार यूनिस ने पाकिस्तान टीम की टी-20 में इतने अच्छे प्रदर्शन के पीछे का जो कारण बताया है वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों का आईपीएल में ना खेलना है. आईपीएल जो इस समय विश्व की नंबर एक टी-20 लीग है और इसके पहले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था लेकिन इसके बाद उन्हें इस लीग में पूरी तरह से बैन होना पड़ा और अज तक कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी इस लीग में खेलता नहीं दिखाई दिया है.

वकार ने एक बयान देते हुए इस बात को कहा कि इस समय वर्तमान पाकिस्तानी खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिलता है वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा कर रहे है . टीम में मौजूद अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा खिलाड़ी भी काफी अच्छी तरह से सभी को प्रभावित करते दिखाई दे रहे है.

अपने इस बयान में वकार ने पाक पैशन से कहा कि “हम इस समय टी-20 रैंकिंग में नंबर एक के पायदान पर क्यों है इसका सबसे बड़ा करण आईपीएल में ना खेलना है. हमारी टीम के खिलाड़ी हर समय अपनी जरूरत को सझते हुए अपने पाँव जमीं पर ही रखते है.”

close whatsapp