विराट कोहली को वकार यूनुस की सलाह, इस सुधार से बन सकते क्रिकेट के किंग

Advertisement

Virat Kohli. (Photo Source: Twitter)

दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली जिनके बारे में आए दिन कुछ न कुछ खबरें आती रहती है. इसी कड़ी में जुड़े हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस जिन्होंने कराची में एक कार्यक्रम में भारतीय कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा है कि यह एक ऐसा बल्लेबाज है जो क्रिकेट जगत में बल्लेबाजी की सारे कीर्तिमान अपने नाम कर सकता है वहीं वकार ने विराट के बारे मेें कहा कि वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान रखते हैं और अपनी बल्लेबाजी को लगातार इंजॉय करते हैं.

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व तेज रफ्तार के गेंदबाज वकार यूनिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 87 टेस्ट मैच और 262 वनडे क्रिकेट मैच खेल चुके हैं. वकार ने बीते वर्ष पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच से इस्तीफा दिया है. जिन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट में कई कीर्तिमान अपने नाम रखा है वकार यूनिस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमेंट्री भी कर चुके हैं. जहां वकार ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि विराट आज के समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है. पिछले एक दशक में क्रिकेट में काफी बदलाव आया है. और जिस तरीके का खेल विराट खेलते हैं वह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ खेल सकता है. यही कारण रहा है कि भारतीय बल्लेबाजो ने बदलते क्रिकेट के साथ ही अपने बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है और फिटनेस को भी प्राथमिकता दी है. जो उनकी सफलता के बहुत ही जरूरी है.

क्रिकेट जगत के दो महान बल्लेबाज भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा की तुलना भारतीय कप्तान विराट कोहली से करने पर वकार ने कहा कि मैंने सचिन के साथ काफी क्रिकेट खेली है शुरुआती के दिनों से ही मैंने उनके क्रिकेट में समय के साथ काफी बदलाव देखा है. सचिन एक प्रोफेशनल तौर पर क्रिकेट खेलते रहे हैं मैंने अपने क्रिकेट जीवन में आज तक सचिन तेंदुलकर की तरह क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्ध खिलाड़ी नहीं देखा है. जिनके खिलाफ भी हमने अपने क्रिकेट जीवन में गेंदबाजी की है उन सब में अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मैं सचिन तेंदुलकर को मानता हूं. इनके खिलाफ गेंदबाजी करना है काफी कठिन होता था.

वही वकार ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा के बारे में कहा कि वह काफी प्रतिभावान खिलाड़ी रहे हैं जहां उन्होंने कहा कि खेल में हमेशा अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए. मैंने अपनी टीम के लिए कप्तानी की और टीम के कोच के तौर पर भी रहा दोनों ही समय में हमने अनुशासन में खेल को खेला है जो क्रिकेट के लिए काफी जरूरी है.

Advertisement