क्या शुभमन गिल को गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी देने का फैसला गलत था!
सवाल उठाए जा रहे हैं की केन विलियमसन और राशिद खान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बाद भी शुभमन गिल को कप्तान बनाने का फैसला गलत था, आइए देखें।
अद्यतन - May 14, 2024 4:39 pm

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ रेस से 3 टीमें एलिमिनेट हो चुकी है। मुंबई इंडियंस पहली, पंजाब किंग्स दूसरी और गुजरात टाइटन्स तीसरी टीम है जिनका इस साल आईपीएल ट्रॉफी उठाने का सपना टूट चुका है।
गुजरात टाइटन्स ने साल 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था और उन्होंने उसी साल आईपीएल ट्रॉफी उठाई थी। इसके बाद आईपीएल 2023 में उन्होंने फाइनल तक का सफर किया पर CSK से हारकर टीम रनर अप रही। इन दोनों सालों के लिए टीम की कप्तानी हार्दिक पांडया के हाथों में थी।
हालांकि, अपने कप्तान हार्दिक पांडया को गुजरात ने मुंबई इंडियंस के साथ इस सीजन की शुरुआत में ट्रेड किया जिसके वजह से कप्तानी की जगह खाली हो गई। उसके बाद टीम मैनेजमेंट ने फैसला किया की युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया।
हार्दिक की छोड़ी गई विरासत को शुभमन गिल के हाथों सौंपी गई और फैंस के साथ-साथ टीम ने उम्मीद की कि गुजरात प्लेऑफ में जाए। लेकिन इस सीजन टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। IPL 2024 में इस टीम ने अभी तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 में जीत मिली और 7 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं KKR के खिलाफ हुआ मैच रद्द हो गया और टीम का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट गया।
क्या शुभमन गिल को कप्तानी देने का फैसला गलत था?
अब सवाल उठाए जा रहे हैं की केन विलियमसन और राशिद खान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के बाद भी शुभमन गिल को कप्तान बनाने का फैसला गलत था। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में पहुंचने में असमर्थता के बावजूद शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने के गुजरात टाइटन्स के कदम का समर्थन किया है।
“हम सभी भूल गए हैं कि वह कितना युवा खिलाड़ी है। अगली पीढ़ी के वो अभी बच्चा है इसलिए उसे लीडरशिप सीखने के लिए समय चाहिए। वह धीरे-धीरे सब सीख जाएगा। मुझे लगता है कि वह एक लीडर है, चाहे उसे यह पसंद हो या नहीं। वह एक शांत लीडर है। अगर वह उन सभी चीजों को एक साथ करके खेल सकता है, तो मुझे यकीन है कि उसका भविष्य उज्ज्वल है।”