काउंटी चैंपियनशिप में कहर बरपा रहे हैं वाशिंगटन सुंदर, डेब्यू मैच में लिए पांच विकेट

डेब्यू मैच की दूसरे ही गेंद पर सुंदर ने लिया विकेट।

Advertisement

Washington Sundar. (Photo Source: Getty Images)

भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 19 जुलाई को लंकाशायर और नॉर्थम्पटनशायर के बीच एक काउंटी चैम्पियनशिप मैच के जरिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वापसी की। सुंदर इस मैच में लंकाशायर की तरफ से खेल रहे थे और उन्होंने मैच के पहले ही दिन चार विकेट झटके, जिसमें से एक विकेट विपक्षी कप्तान विल यंग का भी था।

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड की परिस्थितियां आम तौर पर तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल होती हैं। लेकिन ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में नॉर्थम्प्टनशायर के खिलाफ अपने मैच में लंकाशायर के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में सामने आए। सुंदर ने मैच के 10वें ओवर में नॉर्थम्पटनशायर के कप्तान विल यंग को आउट कर अपने विकेट का खाता खोला।

वाशिंगटन सुंदर की गेंदबाजी का वो वीडियो

विल यंग के अलावा, वाशिंगटन सुंदर ने कप्तान विल यंग, ​​​​रेयान रिकलेटन, केओग, लुईस मैकमैनस और टॉम टेलर के विकेट भी लिए। उन्होंने 76 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए सुंदर की गेंदबाजी का सामना करना काफी मुश्किल साबित हो रहा था।

लंकाशायर के लिए सुंदर के अलावा विल विलियम्स और ल्यूक वुड ने विकेट लिए। विल ने दो विकेट लिए, जबकि वुड को तीन विकेट मिला। लुईस मैकमैनस नॉर्थम्पटनशायर के लिए पहली पारी में शीर्ष स्कोरर थे। उन्होंने 82 गेंदों पर छह चौके की मदद से 61 रन बनाए। नॉर्थम्प्टनशायर की टीम पहली पारी में 235 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा रखा है। दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की ओर से कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव मिडलसेक्स की ओर से खेल रहे हैं और क्रुणाल पांड्या भी वॉरविकशर टीम के साथ जुड़े हैं।

Advertisement