चैंपियंस ट्राॅफी में पाकिस्तान के अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन पर जमकर भड़के वसीम अकरम, लताड़ लगाते हुए दिया बड़ा बयान
चैंपियंस ट्राॅफी 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम थी पाकिस्तान
अद्यतन - Feb 27, 2025 10:15 pm

जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में गत चैंपियन पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पाकिस्तान चैंपियंस ट्राॅफी से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। पाक टीम को पहले न्यूजीलैंड और उसके बाद चिरप्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत के खिलाफ हार के बाद पाक टीम आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
दूसरी ओर, आज 27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अपने गौरव को बचाने के लिए आखिरी लीग मैच खेलना था। लेकिन रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में हो रही लगातार बारिश की वजह से इस मैच को बिना टाॅस किए ही रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का समापन 8 टीमों में से सबसे आखिरी यानि कि 8वें पायदान पर किया। उसका नेट-रनरेट -1.087 का है, जो सभी टीमों में सबसे कम है।
तो वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में मैच खेले जाने वाले से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और कमेंटेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक चैट शो में पाक टीम की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया।
Wasim Akram ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच से पहले एक चैट शो में अकरम ने कहा- कैसा प्राइड? मैंने तुमसे कहा था कि मुझसे यह सवाल मत पूछो। जब आपके दिमाग में योग्यता आती है तो आप प्राइड के लिए खेलते हैं। इस मैच के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों घर जाएंगे। बस यह मैच खेलो और घर जाओ।
खैर, जारी चैंपियंस ट्राॅफी से बाहर होने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट टीम व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर वह कीवी टीम के खिलाफ पांच मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। देखने लायक बात होगी कि इस सीरीज के दौरान पाक क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है?