वसीम अकरम ने पीसीबी के साथ काम करने से किया मना, इस बड़े पद के प्रस्ताव को किया अस्वीकार
बीते समय में पाकिस्तान क्रिकेट के साथ काफी काम कर चुके हैं अकरम
अद्यतन - अगस्त 3, 2024 6:30 अपराह्न
इस साल जून में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ न्यूयाॅर्क में शर्मनाक हार के बाद, पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) टीम की जमकर आलोचना करते हुए नजर आए थे। अकरम ने अपने बयान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तीखी आलोचना की थी और कहा था कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट में बड़े बदलाव हों।
हालांकि, अब जब इन बदलावों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दिग्गज क्रिकेटर को चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) का पद ऑफर किया है, तो उन्होंने इसे पारिवारिक प्रतिबद्धताओं का हवाला देकर अस्वीकार कर दिया है।
क्रिकेट पाकिस्तान की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी ने पूर्व क्रिकेटर को पाकिस्तान क्रिकेट के सीईओ अथवा मुख्य सलाहकार का पद ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे व्यक्तिगत कारणों की वजह से ठुकरा दिया है। गौरतलब है कि वसीम इस समय पाकिस्तान के लाहौर जिले में रहते हैं, लेकिन अक्सर उनका ऑस्ट्रेलिया आना-जाना लगा रहता है।
दूसरी ओर, अकरम द्वारा इस पद को अस्वीकार करने के बाद, PCB ने ऑस्ट्रेलिया में ही रहने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज व कोच वकार यूनिस को यह पद ऑफर किया है। इस पद को लेकर यूनिस ने रुचि दिखाई है। अब देखने लायक बात होगी कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी कब तक वकार यूनिस को पाकिस्तान क्रिकेट में दोबारा ला पाते हैं?
Wasim Akram के क्रिकेट करियर पर एक नजर
आपको वसीम अकरम के क्रिकेट करियर के बारे में जानकारी दें तो 19 साल के अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 104 टेस्ट और 356 वनडे मैच खेले। इस दौरान अकरम ने 414 टेस्ट और 502 वनडे विकेट हासिल किए। साथ ही क्रिकेट की दुनिया में अकरम को स्विंग ऑफ सुल्तान के नाम से जाना जाता है।