शाहीन अफरीदी के बचाव में उतरे वसीम अकरम, अफरीदी को कायर बोलने पर एक फैन को लताड़ा - क्रिकट्रैकर हिंदी

शाहीन अफरीदी के बचाव में उतरे वसीम अकरम, अफरीदी को कायर बोलने पर एक फैन को लताड़ा

अकरम ने कहा कि इन्हें जरा भी तमीज नहीं हैं कि छोटे और बड़ो से कैसी बात करनी चाहिए।

Shaheen Afridi and Wasim Akram (Image Credit- Twitter)
Shaheen Afridi and Wasim Akram (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम शाहीन अफरीदी के बचाव में उतरते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि जब एक फैन ने शाहीन अफरीदी पर अभ्रद टिप्पणी की थी, तो उस फैन को अकरम ने करारा जबाव दिया है।

गौरतलब है कि शाहीन शाह अफरीदी को टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए घुटने में चोट लग गई थी। और इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था।

बता दें कि अपनी बात को कहते हुए वसीम अकरम जरा भी नहीं कतराए और उस क्रिकेट फैन को चेतावनी देने के अलावा कहा कि, आपको कभी भी इस तरह के सवाल में मन में नहीं रखने चाहिए। क्योंकि जब एक खिलाड़ी देश के लिए खेलता है तो उसे वह अपनी जान लगा देता है।

आपको अपने खिलाड़ी के साथ ऐसे बात नहीं करनी चाहिए- अकरम

आपको इस बारें में बताए तो जब इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल में शाहीन अफरीदी पूरा ओवर नहीं फेंक पाए तो इसको लेकर एक फैंस ने अभ्रद कमेंट किया था, फैंस ने उर्दू में लिखा कि कायर शाहीन अफरीदी… आपको 5 गेंद फेंकनी चाहिए थी लेकिन कायर की तरह आप मैदान से भाग गए। बता दें कि फैन के इस कमेंट से वसीम अकरम भड़के हैं और उस फैन की क्लास लगाते हुए कहा कि काश तू मेरे सामने होता।

अकरम ने फैन को लेकर कहा, मैं आपका जो प्रश्न है जिसमें आपने जो बदतमीजी की है। इसका नाम है साबित रहमाल सत्ती, इस फैन को लेकर आगे अकरम ने कहा कि अगर तुम्हें तमीज नहीं है ना छोटे-बड़े की, अपने प्लेयर को तुम बदतमीजी कर रहे हो, कोई शर्म कोई हया नहीं है। आप देखिए इसने शाहीन के बारे में क्या कहा है। इसके बाद अकरम ने कहा कि काश तू मेरे सामने होता।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल में 137 रनों को बचाने उतरी पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी और मैच में शाहीन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स का विकेट निकाला था। और जब वह अपना तीसरा ओवर करने आए तो पहली गेंद फेंकने के बाद वह घुटने की चोट से परेशान दिखे और इसके बाद वह पूरा ओवर नहीं फेंक सके थे।

और शाहीन अफरीदी के साथ मैच के दौरान हुई इस घटना को उस क्रिकेट फैन ने कायरता का करार दिया था। और इस बात का करारा जबाव वसीम अकरम ने उस फैन को दिया है।

देखें वीडियो 

close whatsapp