“स्विंग के सुलतान” वसीम अकरम बोले, बुमराह की ये गेंद सबसे सटीक, वर्ल्डकप में टीम इंडिया को मिलेगा फायदा!! - क्रिकट्रैकर हिंदी

“स्विंग के सुलतान” वसीम अकरम बोले, बुमराह की ये गेंद सबसे सटीक, वर्ल्डकप में टीम इंडिया को मिलेगा फायदा!!

(Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)
(Photo by LAKRUWAN WANNIARACHCHI/AFP/Getty Images)

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने क्रिकेट जगत में अपनी गेंदबाज़ी से हर बल्लेबाज़ को हैरान और परेशान किया है। वसीम अकरम की गेंदबाज़ी को हर दिग्गज़ ने सराहा है।

दुनिया के लीजैंड क्रिकेटर्स में शुमार इस पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ ने टीम इंडिया के उभरते युवा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। वसीम अकरम ने टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह की दिलखोलकर तारीफ की है।

जसप्रीत बुमराह को लेकर अकरम ने कही ये बात

वसीम अकरम ने कहा मौजूदा समय में टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों में सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ वह जसप्रीत बुमराह को देखते हैं। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह जिस तरह से गेंदबाज़ी कर रहे हैं। उससे संभवत टीम इंडिया को काफी फायदा मिलेगा।

बाएं हाथ के इस बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ का मानना है कि मौजूदा क्रिकेटरों में जसप्रीत बुमराह सबसे बेहतरीन बॉलर हैं।

जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर सबसे तेज़

ऑस्ट्रेलिया में एतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत में जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी। लीजैंड वसीम अकरम ने कहा कि मौजूदा गेंदबाज़ों में जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर सबसे सटीक है।

अकरम ने कहा बुमराह का एक्शन काफी शानदार है। उन्होंने कहा कि दूसरे गेंदबाज़ों से बिल्कुल अलग एक्शन होने के बावजूद वह गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं।

अकरम ने कहा कि पिच पर टप्पा खाने के बाद बुमराह की गेंद काफी तेज़ी से निकलती है। अकरम का मानना है कि बुमराह की गेंदबाज़ी से आगामी वर्ल्डकप 2019 में टीम इंडिया को डेथ ओवर्स में काफी फायदा होगा।

close whatsapp