Wasim Akram ने दिया पाकिस्तान टीम का साथ, बताया बाबर एंड कंपनी को सुधारने का प्लान
Wasim Akram ने कहा की पाक टीम के मध्यक्रम में युवा खिलाड़ी आने चाहिए।
अद्यतन - जून 18, 2024 1:55 अपराह्न

इस समय क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम की थू-थू हो रही है, जिसका कारण है बाबर एंड कंपनी का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में घटिया प्रदर्शन। साथ ही इस देश के पूर्व खिलाड़ी पर अपनी टीम के खिलाफ बयानबाजी करने में लगे हैं, तो फैन्स का गुस्सा तो इस समय 7वें आसमान पर है। इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज Wasim Akram अब पाक टीम को लेकर एक सलाह देने में लगे हैं।
ग्रुप स्टेज में ही ढेर हो गई थी पाकिस्तान टीम
जी हां, टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में ही पाकिस्तान टीम सुपर फ्लॉप साबित हो गई थी, जिसके बाद ये सुपर-8 में अपनी जगह नहीं बना पाई। बाबर की टीम सबसे पहले USA के खिलाफ हारी थी, ये मैच सुपर ओवर तक गया था। उसके बाद टीम इंडिया ने कम स्कोर बनाकर भी पाक को पस्त कर दिया। आखिरी में बाबर की कप्तानी वाली टीम कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ जीत गई थी, लेकिन तब तक काफी ज्यादा देर हो गई थी।
Wasim Akram ने बताया कैसे होगा पाकिस्तान टीम में सुधार
*Wasim Akram ने कहा की पाक टीम के मध्यक्रम में युवा खिलाड़ी आने चाहिए।
*आगे बोलते हुए उन्होंने कहा- इन युवा खिलाड़ी को टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार करे।
*अकरम बोले की- इस समय पाकिस्तान टीम में कोई बहुत बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है।
*इससे पहले पूर्व तेज गेंदबाज ने टीम पर गुस्सा निकाला था, लेकिन इस बार सलाह दी है।
पाकिस्तान टीम को लेकर बात करते हुए Wasim Akram
रमीज राजा की क्या राय है अपनी टीम के लिए?
कप्तानी छोड़ने पर क्या बोले बाबर आजम?
हाल ही में मीडिया के सामने बाबर आजम ने एक बयान दिया था, जो कप्तानी छोड़ने से जुड़ा था। बाबर ने कहा था कि जैसा प्रदर्शन टीम ने किया है, उसे लेकर PCB से बात की जाएगी। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की, पहले भी मैंने सभी के सामने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था और इस बार भी कुछ ऐसा होता है तो वो ऐलान भी में सभी के सामने करूंगा।