भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
PSL से पहले वसीम अकरम की इस सलाह को जरूर माने बाबर आजम
पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम का कप्तानी रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है। उन्होंने 22 मुकाबलों में कप्तान के रूप में सिर्फ 6 में जीत दर्ज की है।
अद्यतन - दिसम्बर 8, 2023 6:12 अपराह्न
Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में बाबर आजम को सिर्फ खिलाड़ी के रूप में ही खेलना चाहिए और उन्हें कप्तानी का जिम्मा लेकर अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए। वसीम अकरम ने यह बयान तब किया जब बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी से तीनों ही प्रारूपों में संन्यास ले लिया।
Advertisement
Advertisement
बता दें, पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में वसीम अकरम ने कोच के रूप में बाबर आजम के साथ कराची किंग्स टीम के लिए काम किया है। उस समय बाबर आजम कराची किंग्स के कप्तान थे। बाबर आजम की कप्तानी में कराची किंग्स ने उस सीजन 10 मैच में सिर्फ एक में जीत दर्ज की थी। यही नहीं पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम का कप्तानी रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है। उन्होंने 22 मुकाबलों में कप्तान के रूप में सिर्फ 6 में जीत दर्ज की है।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि, ‘मैंने 2 साल पहले बाबर आजम को यह आईडिया दिया था कि उन्हें लीग क्रिकेट में कप्तानी करने की कोई भी जरूरत नहीं है। आप बड़े खिलाड़ी हैं, अपना मनी ले, मुकाबला खेले, रन बनाए, घर जाए और अगले इवेंट में भी ऐसा ही करें। पाकिस्तान टीम की कप्तानी ठीक है लेकिन लीग क्रिकेट में कप्तानी करने से आपके ऊपर सिर्फ दबाव बढ़ेगा और कुछ नहीं।’
ऑस्ट्रेलिया में एक बल्लेबाज के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे बाबर आजम: गौतम गंभीर
इसी बातचीत को लेकर गौतम गंभीर ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अब आप बाबर आजम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को देखेंगे। आपको एक अलग ही बाबर आजम नजर आएगा। मैंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरू होने से पहले भी कहा था कि इस बार वो टूर्नामेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज होंगे लेकिन कप्तानी के दबाव की वजह से वो अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे।’
गौतम गंभीर में आगे कहा कि, ‘जब आप वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी कर रहे होते हैं और टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो कप्तान के ऊपर भी काफी दबाव होता है। अब आप असली बाबर आजम को देखेंगे जिसको किसी ने भी नहीं देखा है। मुझे नहीं पता बाबर आजम ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन अब आपको उनकी काबिलियत के बारे में पता चलेगा।’
Advertisement