‘सूर्या को बाहर कर संजू को टीम में शामिल करो’- तीसरे वनडे से पहले वसीम जाफर ने कड़े शब्दों में दी टीम इंडिया को चेतावनी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

Advertisement

Suryakumar Yadav Wasim Jaffer Sanju Samson (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 117 रन पर ऑल आउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श के अर्धशतकीय पारी के दम पर आसानी से जीत हासिल कर ली।

Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार सीरीज के पहले दो मुकाबलों में गोल्डन डक पर आउट हुए। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। इस मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर सूर्यकुमार यादव को बाहर कर संजू सैमसन को टीम में जगह देने की मांग कर रहे हैं।

वसीम जाफर ने तीसरे वनडे से पहले मैनेजमेंट से कर दी यह मांग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप होते हुए नजर आए। जो कि वर्ल्ड कप से पहले बिल्कुल भी अच्छे संकेत नहीं है। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में मिचेल स्टार्क के हाथों शून्य पर पवेलियन लौटे। जिसके बाद सूर्या के ऊपर तीसरे वनडे के प्लेइंग 11 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

इसी बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर का कहना है कि, सूर्यकुमार यादव को रेस्ट देकर टीम में संजू सैमसन को जगह दी जानी चाहिए। लेकिन संजू सैमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है। वसीम जाफर ने ESPNCricinfo पर बात करते हुए कहा, ‘सूर्यकुमार यादव को पहली ही गेंद 145 के स्पीड से मिल रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह चुनौतीपूर्ण है।’

वसीम जाफर ने आगे कहा, ‘फिर भी उन्हें यह अनुमान लगाना चाहिए था कि जब मिचेल स्टार्क गेंदबाजी करेंगे तो वह स्टंप्स पर अटैक करेंगे और गेंद को स्विंग करा सकते हैं। हमें देखना होगा कि तीसरे वनडे मे टीम मैनेजमेंट उन्हें मौका देगी या फिर नहीं? अन्यथा संजू सैमसन को मौका देना भी गलत नहीं है। क्योंकि उन्होंने मिले मौको पर अच्छा खेल दिखाया है और वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।’

Advertisement