वसीम जाफर के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी की जगह लेंगे विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम जाफर के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी की जगह लेंगे विराट कोहली

वसीम जाफर के मुताबिक एक टेस्ट मैच के लिए भारत रिद्धिमान साहा से ओपनिंग करवा सकता है।

Wasim Jaffer. (Photo Source: Twitter)
Wasim Jaffer. (Photo Source: Twitter)

रिद्धिमान साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 61 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को मुश्किल से निकला। जिस वजह से भारतीय टीम न्यूजीलैंड के सामने 284 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखने में कामयाब रही। साहा की इस पारी को देखते हुए मुंबई टेस्ट मैच में उनकी जगह पक्की मानी जा रही है।

दूसरे टेस्ट मैच में नियमित भारतीय कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में वापस आएंगे, और इसका मतलब साफ है कि किसी एक खिलाड़ी को टीम से बाहर जाना होगा। माना जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे और मयंक अग्रवाल में से किसी एक को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

जाफर ने बताया मुंबई टेस्ट मैच में किसकी जगह शामिल होंगे विराट कोहली

वसीम जाफर का मानना है कि कप्तान विराट कोहली पर निर्भर करेगा वो किसको बाहर बैठाना चाहते हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के साथ बातचीत में वसीम जाफर ने कहा कि, “यह मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे के बीच टॉस-अप है। मैं उन दोनों पर विचार करूंगा। यही टॉस-अप है जो विराट कोहली को करना है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “विराट, क्या मयंक अग्रवाल के साथ जाना चाहते हैं और उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं या उन्हें लगता है अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट के बाद पिछले 10-12 टेस्ट मैचों में पर्याप्त रन नहीं बनाए हैं, इसलिए उन्हें बाहर करना है। वास्तव में यह एक कठिन निर्णय होने वाला है।”

वसीम जाफर ने यह भी कहा कि अगर मयंक अग्रवाल को बाहर किया जाता है, तो भारत साहा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकता है। हालांकि जाफर ने इस दौरान ये साफ कर दिया कि यह बदलाव सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच के लिए है। उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि अगर मयंक अग्रवाल बाहर जाते हैं तो मैं साहा के साथ ओपनिंग करूंगा क्योंकि तब हर कोई अपनी जगह पर बल्लेबाजी कर सकता है।”

close whatsapp