एशिया कप विवाद पर वसीम जाफर बोले- 'इस पर तो सरकार को फैसला लेना है' - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप विवाद पर वसीम जाफर बोले- ‘इस पर तो सरकार को फैसला लेना है’

T20 वर्ल्ड कप में आज हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी है।

Wasim Jaffer
Wasim Jaffer. (Photo Source: Instagram/WasimJaffer)

क्रिकेट गलियारों में आजकल एशिया कप 2023 विवाद को लेकर चर्चा जारी है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दोबारा से निर्वाचित सेक्रेटरी जय शाह ने अपना पद संभालने के बाद कहा था कि भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा।

बता दें कि अगले साल एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में 50-50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। जय शाह की इस टिप्पणी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कुछ खुश नहीं था और पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने बीसीसीआई की इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन अब इस पूरे मामले पर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है।

वसीम जाफर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रेजेंट्स रन की रणनीती शो में कहा कि, ‘ठीक है, मुझे लगता है कि भारत 2023 में 50 ओवर विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। अगर भारत इसकी मेजबानी कर रहा है तो निश्चित रूप से भारत, पाकिस्तान से आने और यहां खेलने की उम्मीद करता है। अगर एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित किया जाता है, तो निश्चित रूप से भारत को, पाकिस्तान जाने की जरूरत है। अन्यथा जाहिर तौर पर वे भी भारत आने से इंकार कर देंगे। इसलिए, यह और भी परेशानी है।’

इसके अलावा जाफर ने कहा कि, ‘तो यह हमारे लिए बात करने से परे है। लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर सरकार को फैसला लेना है, लेकिन मुझे लगता है कि यह और अधिक समस्याएं पैदा करेगा, क्योंकि अगर भारत नहीं जाता है तो वे स्पष्ट रूप से भारत नहीं आने का फैसला करेंगे और इसलिए यह बहुत मुश्किल है।’

लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, ‘हम सभी खिलाड़ी बात करते हैं कि राजनीति को एक तरफ छोड़ दिया जाना चाहिए और खेल आयोजन होने चाहिए। हम आईसीसी आयोजनों में खेलते हैं क्योंकि वे तटस्थ (न्यूट्रल) स्थानों पर होते हैं। तो हम वहां क्यों नहीं जाते और वे यहां खेल आयोजनों के लिए आते हैं?’

आपको बता दें कि जय शाह के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि भारत में 2023 एकदिवसीय विश्व कप में उनकी भागीदारी प्रभावित होगी, अगर एशिया कप 2023 की मेजबानी के अधिकार उनसे छीन लिए जाते हैं तो।

close whatsapp