‘सुंदर का नाम 2023 वर्ल्ड कप के लिए विचार किया जाना चाहिए’- वसीम जाफर

सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

Advertisement

Washington Sundar and Wasim Jaffer (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है। जाफर को लगता है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट को क्रिकेट विश्व कप 2023 से पहले उन्हें इंडियन टीम में आजमाना चाहिए।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में ही खत्म हुई वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 1-0 से गंवा दिया। सीरीज का आखिरी वनडे मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया। हाांलाकि इस वनडे मैच में वाशिंगटन सुंदर को लेकर एक पाॅजिटिव बात देखने को मिली, उन्होंने मैच में अपनी बल्लेबाजी स्किल दिखाते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी।

जाफर ने वाशिंगटन सुंदर को लेकर कही ये बड़ी बात

बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया न्यूजीलैंड को एक संम्मानजनक स्कोर (219) देने में कामयाब रही थी। मैच में सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रनों की पारी खेली थी। सुंदर की इस पारी से प्रभावित होकर वसीम जाफर ने टीम इंडिया मैनेजमेंट को सलाह देते हुए कहा कि एक ऑलराउंडर के तौर पर भारतीय टीम में सुंदर को शामिल करना चाहिए।

जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए सुंदर को लेकर कहा, उसने न्यूजीलैंड के पूरे दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया। चोट के बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और दोनों वनडे मैचों में अच्छी बल्लेबाजी करके दिखाई। वह एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ एक बेहतरीन गेंदबाज भी है जो पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकता है। वह युवा है और परिपक्व होकर बेहतर क्रिकेटर बन सकता है।

जाफर ने आगे कहा, मैं वाशिंगटन सुंदर को लेकर वास्तव में खुश हूं। अगर आप 2010 से पहले की भारतीय टीम देखें तो टीम के पास काफी शानदार बल्लेबाज थे जो गेंदबाजी कर सकते थे, जैसे सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, सौरव गांगुली आदि।

हालांकि अब टीम में आप बहुत सारे बल्लेबाजों को ऐसा करते हुए नहीं देखते हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, जब हार्दिक पांड्या या रवींद्र जडेजा किसी मैच से बाहर हो जाते हैं तो भारत को छठा और सातवां गेंदबाजी विकल्प नहीं मिलता है। टीम मैनेजमेंट को इस पर गौर करने की जरूरत है और वाशिंगटन सुंदर 2023 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

Advertisement