पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, धाकड़ बल्लेबाज को नहीं दी टीम में जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

पहले टेस्ट के लिए वसीम जाफर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, धाकड़ बल्लेबाज को नहीं दी टीम में जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी को खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट फैंस इस वक्त बेसब्री से 9 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं। इसी दिन से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टेस्ट मैच के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। लेकिन फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मन में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है कि, इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी।

इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। उन्होंने जो प्लेइंग इलेवन का चयन किया है उसमें कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है। वसीम जाफर के मुताबिक नागपुर टेस्ट में भारत को केएल राहुल और रोहित शर्मा से ही ओपनिंग करवानी चाहिए।

इसके अलावा जाफर ने तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को चुना है वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली को जगह दी है। चूंकि श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं, तो ऐसे में सभी के मन में यही सवाल है कि उनकी जगह किसे टीम में जगह मिलेगी। वहीं वसीम जाफर ने चोटिल अय्यर की जगह शुभमन गिल को जगह दी है। वहीं नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को जगह दी है।

जाफर ने नंबर 7 पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना है। स्पिनर्स के लिए अनुकूल पिचों को देखते हुए वसीम जाफर ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव दोनों को ही शामिल किया है वहीं अक्षर पटेल को बाहर रखा है। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

close whatsapp