वसीम जाफर ने चुनी आईपीएल की बेस्ट प्लेइंग XI, रोहित, वॉर्नर जैसे खिलाड़ियो को नहीं दी जगह

वसीम जाफर ने क्रिस गेल, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और साथ ही कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

Advertisement

Wasim Jaffer. (Photo Source: Instagram/WasimJaffer)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट विशेषज्ञ वसीम जाफर ने आईपीएल की अपनी ऑल टाइम प्लेइंग XI टीम चुनी है। वसीम ने भारत के लिए खेलते हुए 31 टेस्ट मुकाबलों में 34.11 के औसत से 1944 रन बनाए थे। उन्होंने क्रिस गेल, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और साथ ही कई अन्य धमाकेदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

Advertisement
Advertisement

वसीम जाफर ने ओपनर के तौर पर क्रिस गेल और केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल के इतिहास में कई ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। जहां एक तरफ गेल ने 142 आईपीएल मुकाबले खेले है वहीं दूसरी ओर राहुल ने अभी तक 109 आईपीएल मुकाबलों में हिस्सा लिया है। राहुल आईपीएल के 2022 संस्करण में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का नेतृत्व कर रहे थे।

जाफर ने अपनी टीम का कप्तान एमएस धोनी को नियुक्त किया

क्रिकट्रैकर के ‘नॉट जस्ट क्रिकेट’ शो में वसीम जाफर ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को अपने मिडिल ऑर्डर में शामिल किया है। यही नहीं उन्होंने धोनी को अपनी टीम का कप्तान भी नामित किया है। बता दें, तीनों ही खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए खेलते हुए कई संस्करणों में शानदार प्रदर्शन किया है।

विराट कोहली ने अभी तक अपने आईपीएल इतिहास में सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए ही खेला है। वहीं सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात लायंस (GL) की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स (RPS) की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

वसीम जाफर ने ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल और हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी डिपार्टमेंट में काफी स्थिरता रखी है और राशिद खान, जसप्रीत बुमराह को अपनी टीम में शामिल किया है। यही नहीं उन्होंने घातक तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी इस टीम में शामिल किया है।

बता दें, आईपीएल इतिहास में मलिंगा दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को लेकर थोड़े असमंजस की स्थिति में दिखे। सिर्फ इतना ही नहीं जाफर ने अपनी टीम में डेविड वॉर्नर, एबी डिविलियर्स और आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को भी अपनी टीम में शामिल नहीं किया।

ये रही वसीम जाफर की टीम:

क्रिस गेल, केएल राहुल, विराट कोहली, सुरेश रैना, एमएस धोनी, आंद्रे रसैल, हार्दिक पांड्या, राशिद खान, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा

Advertisement