IND vs ENG: वसीम जाफर ने सोशल मीडिया के माध्यम से केविन पीटरसन की उड़ाई खिल्ली, पढ़ें पूरी खबर 

हैदराबाद टेस्ट मैच में फिलहाल भारत ड्राइवर सीट पर बैठा हुआ है। 

Advertisement

Advertisement
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं। तो वहीं अब उनका मजाकिया अंदाज भारत बनाम इंग्लैंड हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट मैच में भी देखने को मिला है।

बता दें कि इस मैच के शुरू होने से पहले टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लिश कमेंट्री पैनल का हिस्सा केविन पीटरसन ने, इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया तो उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा- इंग्लैंड 450/9 पर अपनी पारी घोषित कर देगी।

हालांकि, मैच में जैक क्राॅली और बेन डकेट की शानदार शुरूआत के बाद पूरी इंग्लैंड टीम पहली पारी में 246 रनों पर सिमट गई। इंग्लिश बल्लेबाजों के पास रविंद्र जडेजा और रवि अश्विन की स्पिन गेंदबाजी का कोई भी जबाव नहीं था। हालांकि, स्टोक्स ने 70 रनों की पारी खेली।

तो वहीं मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के ऑलआउट होने के बाद पीटरसन ने अपने विचार बदलते हुए अपने अकाउंट से एक और पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा- ब्लडी हैल, ये दो दिन का खेल लग रहा है। इसके बाद जाफर ने पीटरसन की इन दो पोस्ट की फोटो को पोस्ट करते हुए अपने अकाउंट से लिखा-

घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही। साथ ही ये लाइन हिंदी में थी, तो वसीम ने केविन पीटरसन को कहा दिनेश कार्तिक तुम्हारे लिए ये ट्रांसेलट कर देगा। जिसपर कार्तिक ने लिखा कुछ चीजों को ट्रांसलेट नहीं किया जाता।

देखें वसीम जाफर की पीटरसन के लिए ये मजाकिया पोस्ट

बैजबाॅल पर भारी पड़े भारतीय

दूसरी ओर, आपको हैदराबाद में जारी इस टेस्ट मैच के बारे में बताएं तो दूसरे दिन लंच तक भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 222 रन बना लिए हैं। फिलहाल टीम इंडिया इंग्लैंड से 24 रनों से पीछे हैं। तो वहीं क्रीज पर इस समय केएल राहुल 55* और श्रेयस अय्यर 34* रन बनाकर मौजूद हैं।

Advertisement