वसीम जाफर ने छिड़का कंगारुओं के 21 साल पुराने जख्म पर नमक
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया इस वक्त मजबूत स्थिति में।
अद्यतन - Mar 14, 2022 5:58 pm

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कराची स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के पहले दो दिन यहां बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और कंगारू बल्लेबाजों ने यहां जमकर रन बनाए और तीसरे दिन जाकर अपनी पहली पारी को घोषित की।
जब पाकिस्तान को टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो उनसे भी उसी प्रकार से रन बनाने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन पाकिस्तानी पारी के दौरान जो हुआ वो किसी ने उम्मीद नहीं की थी। तीसरे दिन का पिच बिल्कुल गेंदबाजों के पक्ष में चला गया और घरेलू टीम पहली पारी में 148 रनों पर सिमट गई।
इसके बाद मेहमान टीम के पास पाकिस्तान को फॉलोऑन देने का सुनहरा मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की इस रननीति को देख पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर भी काफी हैरान हुए और उन्होंने मजेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रोल कर दिया। वसीम जाफर ने 2001 में खेले गए कोलकाता टेस्ट मैच उदाहरण लेते हुए बताया कि क्यों ऑस्ट्रेलिया आज के समय में भी सामने वाली टीम को फॉलोऑन नहीं देती है।
यहां देखिए जाफर का वो ट्वीट
21 years later Aussies are still hesitant to enforce follow on.
Reason: #PAKvAUS #Onthisday pic.twitter.com/jrasO4jcHy— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 14, 2022
बता दें कि आज ही के दिन ठीक 21 साल पहले कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेन में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फॉलोऑन दिया था। वहां भारत की दूसरी पारी में राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बीच रिकॉर्ड 376 रनों की साझेदारी हुई थी और फॉलोऑन खाने के बावजूद भारत उस मैच को 171 रनों जीतने में कामयाब रहा था।
वहीं इस पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज की बात करें तो रावलपिंडी टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था लेकिन इस मैच का ताजा हाल देखकर ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच को अपने नाम कर सकता है। मुकाबले में अभी भी दो दिन का वक्त बाकी है।