आईपीएल 2023: पंजाब किंग्स (PBKS) ने नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा के साथ वसीम जाफर का किया टीम में दोबारा स्वागत - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: पंजाब किंग्स (PBKS) ने नए कोचिंग स्टाफ की घोषणा के साथ वसीम जाफर का किया टीम में दोबारा स्वागत

पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी 32.2 करोड़ रुपये के दूसरे सबसे बड़े पर्स मूल्य के साथ आईपीएल 2023 मिनी-नीलामी में हिस्सा लेगी।

Wasim Jaffer (Image Source: PBKS/BCCI-IPL)
Wasim Jaffer (Image Source: PBKS/BCCI-IPL)

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट पंडित वसीम जाफर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल 2023) में एक बार फिर कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वह आईपीएल 2021 तक पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाजी कोच थे, और अब आईपीएल 2023 की तैयारियां शुरू होते ही उन्हें दोबारा इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने का मौका दिया गया है।

दरअसल, पंजाब किंग्स (PBKS) ने आगामी सोलहवें सीजन के लिए वसीम जाफर को बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2023 से पहले जाफर के लौटने की घोषणा ट्विटर पर 16 नवंबर को की। जाफर के अलावा, PBKS ने चार्ल लैंगवेल्ट और ब्रैड हैडिन को भी अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है।

पंजाब किंग्स ने अपने नए सपोर्ट स्टाफ की घोषणा की

पंजाब फ्रेंचाइजी ने चार्ल लैंगवेल्ट को तेज गेंदबाजी कोच और ब्रैड हैडिन को सहायक कोच नियुक्त किया है। आपको बता दें, लैंगवेल्ट इससे पहले पंजाब फ्रेंचाइजी के साथ आईपीएल 2020 में काम कर चुके हैं, जबकि हैडिन इससे पहले ट्रेवर बेलिस के प्रबंधन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं, जो आगामी आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) के मुख्य कोच है।

बता दें, PBKS ने पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले के अनुबंध को नवीनीकृत नहीं करने का निर्णय लेने के बाद सितंबर में ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच नियुक्त किया था। इसके अलावा, उन्होंने मयंक अग्रवाल से कप्तानी छीनकर अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी, और यहां तक कि उन्हें आगामी नीलामी से रिटेन भी नहीं किया।

पंजाब फ्रेंचाइजी नेतृत्व और कोचिंग सेट-अप में बदलाव के बाद आगामी आईपीएल 2023 में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। आपको बता दें, PBKS 23 दिसंबर को कोच्ची में होने वाले आईपीएल 2023 मिनी-ऑक्शन में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी, जहां वे 32.2 करोड़ रुपये के दूसरे सबसे बड़े पर्स मूल्य के साथ प्रवेश करने जा रही है।

close whatsapp