वसीम जाफर ने का बड़ा बयान, कहा- जो भी टीम पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलेगी वह टेंशन में होगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वसीम जाफर ने का बड़ा बयान, कहा- जो भी टीम पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलेगी वह टेंशन में होगी

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है।

Wasim Jaffer and Pakistan (Image Credit- Twitter)
Wasim Jaffer and Pakistan (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी-20 विश्व कप 2022 में सफर काफी रोमांच से भरा रहा है। पाकिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टी-20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है।

आपको बता दें कि बुधवार 9 नवंबर को हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड को 152 रनों पर रोका और उसके बाद इस लक्ष्य को 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी।

हालांकि अब दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टी-20 विश्व कप में सफर को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर बड़ा बयान दिया है। जाफर ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए और क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं।

जाफर पाकिस्तान टीम को लेकर दिया ये बड़ा बयान

वसीम जाफर ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत की रणनीति शो में पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। जाफर ने कहा 13 साल बाद इस मुकाम पर पहुंचना पाकिस्तान के लिए काफी शानदार है। लेकिन एक समय वह ऐसा सोच रहे थे कि वह घर जाएंगे, हमने कभी इतने कम समय में किस्मत को बदलते हुए नहीं देखा है। और उस दिन बांग्लादेश के खिलाफ शायद मुझे लगा कि वह वापस घर जाएंगे।

काफी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट के लोगों ने अपने बैग बांध लिए थे। लेकिन किसको पता था की नीदरलैंड साउथ अफ्रीका को हरा कर, पाकिस्तान के लिए एक मौका और देगा।

और वे उस दिन सोच रहे होंगे कि हमारा टी-20 विश्व कप में अभियान ठीक नहीं रहा और फिर अचानक से एक मोड़ आया, नीदरलैंड जीत गया। उसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया और वे (पाकिस्तान) सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इतना अच्छा क्रिकेट खेलते हैं।

साथ ही जाफर ने कहा कि, मैंने इस तरह से किस्मत का साथ पलटना कभी नहीं देखा। सैल्यूट हैं उन्हें, वे सही समय पर पर अपने पीक पर पहुंच गए हैं। तो अब फाइनल में पाकिस्तान का सामना करने वाली कोई भी टीम चिंतित होगी।

close whatsapp