IND vs ENG: वसीम जाफर ने दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दिया सुझाव, कहा- रोहित को नहीं करनी चाहिए ओपनिंग

हैदराबाद टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक।

Advertisement

Wasim Jaffer (Photo Source : Twitter)

भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट मैच हारने के बाद भारत के लिए आगामी मैचों में कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है। जाफर ने एक ट्वीट में सुझाव दिया है कि भारत अपने टॉप ऑर्डर कॉम्बिनेशन में बदलाव करके आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

Advertisement
Advertisement

जाफ़र का सुझाव भारत द्वारा 28 जनवरी, रविवार को पहला टेस्ट हारने के बाद आया है। शुभमन गिल हैदराबाद में दोनों पारियों में संघर्ष करते हुए नजर आए और दोनों पारियों में स्पिनर्स की गेंद पर आउट हुए। मैच की पहली पारी में गिल असमंजस में दिखे और टॉम हार्टले को छक्का मारने की कोशिश में आउट हो गए।  दूसरी पारी में, गिल को एक बार फिर हार्टले ने सिली पॉइंट पर कैच आउट करवाया।

दूसरे टेस्ट मैच से पहले वसीम जाफर ने दिया टीम इंडिया को अहम सुझाव

जाफर चाहते हैं कि विशाखापट्टनम टेस्ट में रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज शुभमन गिल करें। भारत के लिए पहले टेस्ट में विराट कोहली नहीं खेले और वह दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेलेंगे। विराट की वापसी तीसरे टेस्ट मैच के साथ होगी।

वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मेरे हिसाब से दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को पारी का आगाज करना चाहिए और रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए। अपनी बल्लेबाजी के लिए इंतजार करना शुभमन गिल के लिए काम नहीं कर रहा है। इससे बेहतर है कि वह ओपनिंग करें। रोहित स्पिन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो ऐसे में नंबर-3 पर बैटिंग करना उनके लिए कुछ ज्यादा मुश्किल की बात नहीं होनी चाहिए।’

आपको बता दें कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी की शुरुआती करने के बाद से शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। गिल ने पोजीशन बदलने के बाद से पिछले 5 टेस्ट मैचों में अर्धशतक नहीं लगाया है। 21 टेस्ट मैच खेलने के बाद बल्लेबाज का औसत 29.52 है, जिसने कई पूर्व क्रिकेटरों के बीच चिंता बढ़ा दी है।

Advertisement