पहले वनडे में 68 रन लूटाने वाले अर्शदीप ने हैमिल्टन की सड़कों पर किया भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल

पहले वनडे मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे अर्शदीप सिंह।

Advertisement

Arshdeep SIngh (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर पहले टी20 सीरीज खेला गया जिसे टीम इंडिया ने 1-0 से अपने नाम किया। इसके बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया जहां मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।

Advertisement
Advertisement

इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में काफी खराब रहा। भारत के गेंदबाज इस मैच में कुल 3 विकेट ही ले पाए। अर्शदीप सिंह से लेकर युजवेंद्र चहल तक सभी गेंदबाज इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। इस बीच टीम इंडिया अब दूसरे वनडे मुकाबले के लिए ऑकलैंड पहुंच गई है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक टीम इंडिया का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हैमिल्टन पहुंचने के बाद बस से उतरते ही अर्शदीप सिंह भांगड़ा करने लगे। भारतीय टीम के खिलाड़ियों बहुत बिंदास अंदाज में दिख रहे है। वहीं बाकी खिलाड़ियों ने फैन को ऑटोग्राफ दिया। बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

यहां देखिए बीसीसीआई का वो पोस्ट

डेब्यू मैच में ही फ्लॉप रहे अर्शदीप

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्शदीप सिंह ने अपना डेब्यू किया। इस मैच में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। अर्शदीप ने 8.1 ओवरों में 68 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए। वहीं अर्शदीप सिंह ने अब तक भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने 307 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट विकेट खोकर 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। कीवी टीम ने इस रन चेज के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए। भारत की ओर से इस मैच में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Advertisement