IND vs NZ Final: मैदान पर एक बार फिर सुपरमैन बने ग्लेन फिलिप्स, असंभव कैच लपक शुभमन गिल को दिखाया पवेलियन का रास्ता, वीडियो वायरल
31 रन बनाकर आउट हुए गिल
अद्यतन - Mar 9, 2025 8:48 pm

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की शुरुआत हो चुकी है। इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 252 रन की जरूरत है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए थे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी, लेकिन न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर से शानदार फील्डिंग करते हुए शुभमन गिल का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। भारतीय बल्लेबाज शुभमन इस मैच में सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए। फिलिप्स द्वारा कैच लपकने की वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
19वें ओवर में मिचेल सेंटनर द्वारा फेंकी गई एक गेंद को शुभमन गिल ने काफी अच्छी तरह से खेला। हालांकि, ग्लेन फिलिप्स ने हवा में कूद कर, एक हाथ से इस कैच को जबरदस्त तरीके से पकड़ा। भारतीय बल्लेबाज गिल भी ग्लेन फिलिप्स के इस कैच को देख हैरान रह गए।
यहां देखें किस तरह ग्लेन फिपिल्स ने लपका शुभमन गिल का कैच
What A catch 🥶💀 Glenn Phillips #glennphilips #INDvsNZ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/jmIrUx5rqf
— 𝚝🅷ₑ@ अभिषेक 🖤🔝 (@imabhi0005) March 9, 2025
गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्लेन फिलिप्स ने कई मैचों में काफी अच्छी फील्डिंग की है और विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डाला है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान भी ग्लेन फिलिप्स ने मोहम्मद रिजवान का शानदार कैच पकड़ा था, जिसे देख तमाम फैंस दंग रह गए थे। यही नहीं लीग मैच में भी इस अनुभवी खिलाड़ी ने विराट कोहली का अविश्वसनीय कैच पकड़ा था।
दूसरी ओर, इस मैच की बात की जाए तो न्यूजीलैंड से मिले 252 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 34 ओवर बाद तीन विकेट के नुकसान पर कुल 159 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय श्रेयस अय्यर 34* और अक्षर पटेल 12* रन बनाकर मौजूद हैं। टीम इंडिया को यहां से जीत के लिए सिर्फ 93 रनों की जरूरत है।