वीडियो: साइट स्क्रीन का हवाला देकर क्रीज से हटे मिचेल मार्श तो हार्दिक पांड्या का फूटा गुस्सा
ऑस्ट्रेलिया की पारी के सांतवे ओवर में घटी ये घटना
अद्यतन - मार्च 17, 2023 4:43 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मैदान पर अपना 100 प्रतिशत देने के लिए जाने जाते हैं। साथ ही वह जब वह मैदान पर होते हैं तो अपने हाव-भाव और खेल जागरूकता के लिए भी जाने जाते हैं। इसके अलावा जब वे खेल रहे होते हैं तो उन्हें पता होता है कि उन्हें मैदान पर क्या करना है और क्या नहीं।
तो वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में व्यक्तिगत कारणों की वजह से अनुपस्थित रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या का एक नया रूप क्रिकेट फैंस को देखने को मिला है।
मिचेल मार्श पर भड़के हार्दिक पांड्या
आपको दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच का हाल बताएं तो भारत को मैच में मोहम्मद सिराज ने एक शानदार शुरूआत दिलाई है। बता दें कि मैच के दूसरे ही ओवर में सिराज ने ट्रेविस हेड (5) के डंडे उखाड़ दिए।
तो वहीं इसके बाद स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श ने पार्टनरशिप कर कंगारू टीम को संभाला और तेजी से भारतीय गेंदबाजों पर अटैक करने लगे। इसके बाद जब मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया की पारी का छठा ओवर फेंक रहे थे, तो साइट स्क्रीन पर हलचल देख, स्टीव स्मिथ गेंद खेलने से पहले क्रीज से हट गए, जोकि मैच के दौरान एक आम बात है।
हालांकि जब पारी का सांतवा ओवर करने आए हार्दिक पांड्या के साथ इस हरकत को जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श ने दोबारा किया तो पांड्या ने खुद से अपना कंट्रोल खो दिया। बता दें कि हार्दिक पांड्या अपना रनर अप पूरा कर चुके थे और वह गेंद फेंकने ही वाले थे कि साइट स्क्रीन का हवाला देकर मिचेल मार्श क्रीज से हट जाते हैं।
दूसरी तरफ इस हरकत से कप्तान हार्दिक पांड्या काफी नाराज दिखते हैं और अंपायर नितिन मेनन से इसको लेकर कुछ कहा-सुनी भी हो जाती है। साथ ही वह मिचेल मार्श को भी कुछ कहते हुए नजर आते हैं।
देंखे वीडियो
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) March 17, 2023