हैरिस रउफ की इस जानलेवा बाउंसर से चली जाती एक और खिलाड़ी की जान
हैरिस रऊफ ने मैच में 3 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया।
अद्यतन - अक्टूबर 30, 2022 8:02 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दो हार के बाद पाकिस्तान को तीसरे मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ जीत मिली। इस मुकाबले को मैन इन ग्रीन ने 6 विकेट से अपने नाम किया। साथ ही इस मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई जिसे कोई भी क्रिकेट फैंस नहीं देखना चाहेगा।
बता दें कि मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैरिस रउफ की एक बाउंसर गेंद ने नीदरलैंड के बल्लेबाज बास डी लीड को घायल कर दिया था। और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया। बता दें कि यह घटना नीदरलैंड की बल्लेबाजी के छठे ओवर की है जब ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैरिस रउफ ने एक तेज रफ्तार से बाउंसर डाली जिसे बल्लेबाज बास डी लीड खेल नहीं सके और गेंद उनके हेलमेट में जा लगी।
इसके बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी बास डी लीड के पास गए और हेलमेट उतारने में उनकी मदद की। इस घटना के बाद नीदरलैंड टीम के डॉक्टर भी जल्दी से मैदान पर पहुंचे। यह चोट इतनी गंभीर थी कि इसके बाद बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होकर वापस जाना पड़ा। साथ ही यह बाउंसर इतनी घातक थी कि उनके चेहरे पर एक बड़ा घाव बन गया।
चोटिल होने के बाद बास डी लीड:
पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच पर्थ स्टेडियम में हुए मैच का हाल बताएं नीदरलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तानी गेंदबाजी के आगे नीदरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए। नीदरलैंड की तरफ से इस मैच में आठ खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच पाए।
वहीं सबसे ज्यादा 27 रन कोलिन एकरमैन ने बनाए। कप्तान और विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स ने 15 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी में शादाब खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर को दो विकेट मिले, वहीं हैरिस रउफ, नसीम शाह और शाहिद अफरीदी को एक-एक विकेट मिला।
नीदरलैंड से मिले 92 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इसे 13.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस मैच में 49 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं खराब फॉर्म ने बाबर आजम का साथ नहीं छोड़ा और वह 4 रन बनाकर जल्दी आउट हुए।