यूं नहीं मिला था टाॅम लाथम का विकेट, ठाकुर ने रोहित, विराट और पांड्या के साथ की थी स्पेशल प्लानिंग 

भारत ने न्यूजीलैंड का वनडे सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया है।

Advertisement

Team India (Image Credit- Twitter)

भारत और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल 24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 386 रनों का टारगेट, कीवी टीम के सामने रखा, तो उसके बाद गेंदबाजी में कमाल कर 41.2 ओवर में न्यूजीलैंड को ऑलआउट कर यह मैच 90 रनों से अपने नाम कर लिया।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं इस मैच के बाद भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी और लाॅर्ड ठाकुर के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। जिसमें वह अपने प्रदर्शन और टाॅम लाथम का विकेट निकालने के लिए विराट, रोहित और हार्दिक ने कैसे उनकी मदद की, उस बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

ठाकुर ने बताया क्या था खास प्लान

ठाकुर ने अपने बयान में कहा कि पिच फ्लैट थी और ग्राउंड छोटा था तो हम उन्हें क्राॅस शाॅट खेलने के लिए मजबूर करना था। सच कहूं तो टाॅम लाथम का विकेट एक सरप्राइज के रूप में आया। हां, हमने इसकी कल्पना नहीं की थी ऐसा कुछ हो सकता है।

इसी समय विराट भाई मेरे पास आए और कहा कि इसको स्लोअर डाल तो वहीं पास में हार्दिक भी खड़ा था और उसने कहा अगर तू काॅन्फिडेंट है तो डाल, मैंने कहा हां, मैं काॅन्फिडेंट हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि तू बिंदास डाल।

तो इसके बाद रोहित ने मुझसे पूछा कि तू क्या करना चाहता है तो मैंने कहा, मैं उसे धीमें गेंद डालना चाहता हूं और उसे चौंकाना चाहता हूं। वो सोच रहा होगा कि मैं लेंथ बाॅल या शाॅट बाॅल डालूंगा, तो उसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक तुम इसे करो।

इसके बाद मैंने ओवर की पहली चारों गेंदें एक तरीके से डाली, और इसने हमारे लिए काम किया। वो (टाॅम लाथम) सरप्राइज हो गया और आउट हुआ। हालांकि मुझे दुख हुआ कि मैं अगली गेंद पर विकेट नहीं निकाल सका और हैट्रिक नहीं ले पाया।

देंखे वीडियो

बता दें कि अपने इस ओवर की तीसरी गेंद पर ठाकुर ने टाॅम लाथम और उसके बाद चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स का विकेट निकाला।

Advertisement