टीम इंडिया के लिए बढ़ी मुश्किलें, सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया के लिए बढ़ी मुश्किलें, सेमीफाइनल मुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा।

Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)q
Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

सभी क्रिकेट फैंस इस वक्त 10 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं। इसी दिन जारी टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है। इस मैच से ठीक दो दिन पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं।

दरअसल दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए ऑप्शनल प्रैक्टिस रखा गया था और इसमें कप्तान रोहित ने हिस्सा लिया। प्रैक्टिस सत्र के दौरान थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु उनको गेंदबाजी कर रहे थे। इसी दौरान एक गेंद रोहित शर्मा के दाएं हाथ में लगी। इस चोट के बाद वो कराहते दिखे। चोट लगते ही उन्होंने नेट्स छोड़ दिया और उसके बाद उनके दाहिने हाथ में एक बड़ा आइस पैक बंधा हुआ था।

यहां देखिए रोहित शर्मा का वो वीडियो

फैंस के लिए अच्छी बात ये रही है कि थोड़ी देर बाद रोहित फिर से नेट्स में वापस आए और अपनी प्रैक्टिस जारी रखी। माना जा रहा है कि चोट अधिक गंभीर नहीं है और 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल में उन्हें खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

भारतीय टीम फाइनल के लिए फेवरेट्स मानी जा रही है। हर कोई यही उम्मीद कर रहा है कि खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच हो। हलांकि, उसके लिए भारतीय टीम को 10 नवंबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराना होगा। वहीं 9 नवंबर को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का फॉर्म रहा है निराशाजनक

मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के फॉर्म की बात करें तो वो कुछ अच्छा नहीं रहा है। इस टूर्नामेंट में रोहित के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है वो भी नीदरलैंड्स के खिलाफ। इसके अलावा हर मैच में रोहित रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखे हैं। सभी फैंस अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि नॉक आउट मुकाबले में उन्हें रोहित के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिलेगी।

close whatsapp