IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता में दिखाया कमाल, बेहतरीन गेंद पर रियान रिकल्टन को किया बोल्ड, देखें वीडियो

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता में दिखाया कमाल, बेहतरीन गेंद पर रियान रिकल्टन को किया बोल्ड, देखें वीडियो

23 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए रिकल्टन

IND vs SA (Image Credit- Twitter X)
IND vs SA (Image Credit- Twitter X)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज 14 नवंबर, शुक्रवार से कोलकाता के ऐतिहासक ईडन गार्डन्स मैदान पर शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मुकाबले में मेहमान साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

तो वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और रियान रिकल्टन ने 57 रनों की मजबूत शुरुआत दी। हालांकि, इसके बाद अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज व याॅर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की क्लास देखने को मिली।

बता दें कि साउथ अफ्रीकी पारी के 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह ने कमाल की गेंद फेंकी, जिसपर रिकल्टन गच्चा खा गए और सीधे बोल्ड हो गए। तो वहीं जैसे ही बुमराह ने रिकल्टन को क्लीन बोल्ड किया, तो इस विकेट की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आए।

देखें बुमराह ने किस तरह किया रियान रिकल्टन को आउट

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं, तो साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद दो विकेट के नुकसान पर कुल 69 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय वियान मुल्डर 5* और कप्तान टेम्बा बावुमा 2* रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। एडेन मार्करम 31 और रियान रिकल्टन 23 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। तो अभी तक भारत की ओर से दो सफलता सिर्फ जसप्रीत बुमराह को ही मिली हैं।

पहले टेस्ट के लिए भारत और साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11

भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका – एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज

close whatsapp