भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राह‍िम के साथ अपने ताल्लुक स्वीकारते हुए जावेद म‍ियांदाद ने दिया सनसनीखेज बयान; देखिए वीडियो

दाऊद इब्राहिम की बेटी की शादी जावेद मियांदाद के बेटे से हुई है।

Advertisement

Dawood Ibrahim and Javed Miandad. (Image Source: X)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ पारिवारिक रिश्ते को सरेआम स्वीकार किया है। भारत को पिछले तीन दशक से दाऊद इब्राहिम की तलाश है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान में जाकर छिपा बैठा है।

Advertisement
Advertisement

दाऊद साल 1992 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में शामिल था, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी। भारत ने बार-बार पाकिस्तान से इस खतरनाक अपराधी को सुरक्षा एजेंसियों को सौंपने का अनुरोध किया है, लेकिन पड़ोसी देश ने इनकार कर दिया, और वो कथित तौर पर अभी भी वही रहता है।

Javed Miandad ने Dawood Ibrahim के साथ स्वीकार किए ताल्लुक

इस बीच, सभी जानते हैं दाऊद इब्राहिम की बेटी की शादी जावेद मियांदाद के बेटे से हुई है। मियांदाद महान क्रिकेटरों में से एक हैं और उन्होंने पाकिस्तान की 1992 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस समय सोशल मीडिया पर जावेद मियांदाद का एक चौंका देने वाला इंटरव्यू हो रहा है, जहां पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज दाऊद इब्राहिम को महान और एक अच्छा इंसान बताने की कोशिश कर रहे हैं।

जावेद मियांदाद ने इस इंटरव्यू में दाऊद की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत अच्छे काम किए हैं, और उसे सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने यह भी कहा कि वह दाऊद को कई सालों से जानते हैं, और दुबई में उनसे मिले।

IANS द्वारा X पर शेयर किए गए एक वीडियो में जावेद मियांदाद ने कहा: “यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि उनकी बेटी की शादी मेरे बेटे से हुई है। उसके बच्चे अच्छे पढ़े-लिखे हैं और दाऊद ने मुसलमानों के लिए जो किया है, उसे हमेशा याद रखा जाएगा और सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं। वो ऐसे वैसे इंसान नहीं हैं। हमारे और उनके बहुत पहले के ताल्लुकात हैं।”

यहां देखिए वो सनसनीखेज वीडियो:

Advertisement