WATCH: जो रूट ने ऐसा खतरनाक शॉट खेल पूरा किया 36वां टेस्ट शतक, वीडियो देख अटक जाएंगी सांसे - क्रिकट्रैकर हिंदी

WATCH: जो रूट ने ऐसा खतरनाक शॉट खेल पूरा किया 36वां टेस्ट शतक, वीडियो देख अटक जाएंगी सांसे

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने 106 रन की पारी खेली।

Joe Root (Photo Source: X)
Joe Root (Photo Source: X)

इंग्लैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड को 323 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने 16 साल बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए यह टेस्ट मैच काफी खास रहा, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक ठोका। वेलिंग्टन में शतक पूरा करने के लिए जो रूट ने एक बड़ा ही खतरनाक शॉट खेला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विलियम ओ’रूर्के के खिलाफ जो रूट ने खेला रिवर्स-स्कूप शॉट

इंग्लैंड की दूसरी पारी का 83वां ओवर विलियम ओ’रूर्के ने डाला। पहली ही गेंद पर जो रूट ने विकेटकीपर के ऊपर से रिवर्स-स्कूप जैसा खतरनाक शॉट खेला और चार रन बटोरकर अपना शतक पूरा किया। दूसरी छोर पर खड़े बेन स्टोक्स ने रूट से पहले ही उनके शतक का जश्न मनाना शुरू कर दिया था। रूट ने फिर हेलमेट निकाला और अपने 36वें टेस्ट शतक का जश्न मनाया।

यहां देखें जो रूट के उस शॉट का वीडियो-

हालांकि, जो रूट 83वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए और इंग्लैंड ने 427 पर पारी घोषित कर दी। रूट ने 130 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 106 रनों की पारी खेली।

रूट ने इस मामले में राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे-

बता दें कि पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ जो रूट सबसे कम पारियों में 36 टेस्ट शतक जड़ने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोटिंग पहले नंबर पर है।

  • रिकी पोटिंग (200 पारी)
  • कुमार संगकारा (210 पारी)
  • सचिन तेंदुलकर (218 पारी)
  • जैक्स कैलिस (239 पारी)
  • जो रूट (275 पारी)
  • राहुल द्रविड़ (276 पारी)

आपको बता दें, 2021 से यह टेस्ट क्रिकेट में रूट का 19वां शतक है। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज यहां तक नहीं पहुंच पाया है। केन विलियमसन के नाम 9 टेस्ट शतक और हैरी ब्रूक के नाम 8 टेस्ट शतक शामिल है।

close whatsapp