IND vs SL: टॉस जीतने के बावजूद हार्दिक पांड्या ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला, कार्तिक के समझाने पर दिया उन्हें मुंहतोड़ जवाब
मुरली कार्तिक जिन्होंने यह टॉस करवाया उन्होंने हार्दिक पांड्या को इन आंकड़ों के बारे में भी बताया, जिस पर भारतीय कप्तान ने शानदार जवाब देते हुए कहा कि, 'ओह ये मुझे नहीं पता था।'
अद्यतन - जनवरी 6, 2023 9:42 पूर्वाह्न

5 दिसंबर को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पुणे में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका ने मेजबान भारत को 16 रन से मात दी। इस मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। भारतीय टीम की बात की जाए तो गेंदबाजों का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा।
भारतीय टीम ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बता दें, अगर इस मैदान के इतिहास को देखा जाए तो टीम जिस टीम ने पहले बल्लेबाजी की है उनको ज्यादा लाभ मिला है। हालांकि इसके बावजूद हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
मुरली कार्तिक जिन्होंने यह टॉस करवाया उन्होंने हार्दिक पांड्या को इन आंकड़ों के बारे में भी बताया, जिस पर भारतीय कप्तान ने शानदार जवाब देते हुए कहा कि, ‘ओह ये मुझे नहीं पता था।’
यह रही हार्दिक पांड्या के जबरदस्त जवाब की वीडियो:
https://twitter.com/KuchNahiUkhada/status/1610992983687704584?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610992983687704584%7Ctwgr%5Eb727607d476815322b8ac97ca71e2effc8ec9e2d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hindustantimes.com%2Fcricket%2Fwatch-murali-kartik-says-batting-first-is-better-after-hardik-pandya-opts-to-bowl-in-pune-india-captain-s-epic-reply-goes-viral-101672924677304.html
बता दें, भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग XI में दो बदलाव किए थे। उन्होंने चोटिल संजू सैमसन की जगह राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया वहीं हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप सिंह ने यह मुकाबला खेला।
मुकाबले की बात की जाए तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाएं। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 31 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली जबकि कप्तान दासुन शानाका ने 22 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए।
भारत की ओर से उमरान मलिक ने 4 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट झटके जबकि अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन ही बना पाई। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 51 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने 71 गेंदों में तीन चौके और 6 छक्कों की मदद से 65 रन की बहुमूल्य पारी खेली।
अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला 7 जनवरी को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा।