U19 वर्ल्ड कप: फाइनल मुकाबले में कौशल तांबे ने पकड़ा कमाल का कैच, जमकर लूटी वाहवाही - क्रिकट्रैकर हिंदी

U19 वर्ल्ड कप: फाइनल मुकाबले में कौशल तांबे ने पकड़ा कमाल का कैच, जमकर लूटी वाहवाही

सोशल मीडिया पर कौशल तांबे का ये कैच काफी पसंद किया जा रहा है।

Kaushal Tambe (Photo source: Twitter)
Kaushal Tambe (Photo source: Twitter)

अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने इंग्लैंंड को 4 विकेट से हराकर चौथी बार खिताब पर कब्जा कर लिया, इस मैच में राज बावा और रवि कुमार ने शानदार गेंदबाजी की तो बल्ले से शेख रशीद और निशांत संधु ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। लेकिन भारत की इस जीत में खिलाड़ी कौशल तांबे के एक कैच ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। तांबे के कैच से खतरनाक दिख रहे इंग्लैंड के जेम्स रियू 95 रन बनाकर आउट हुए।

पारी के 44वें ओवर में यह घटना घटी, रवि कुमार की बॉल पर जेम्स रियू ने डीप स्क्वायर लेग की ओर हवाई शॉट खेलने का प्रयास किया। उस शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और उस क्षेत्र में मौजूद कौशल तांबे के पास कैच पकड़ने का शानदार मौका बना, पहले तो बॉल तांबे के हाथों से स्लिप कर गई। लेकिन तांबे ने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में वह डाइव लगाकर कैच पकड़ने में सफल रहे।

कौशल तांबे इस विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी साबित हुए हैं। तांबे ने चार पारियों में 87 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी चटकाए हैं। बल्लेबाजी के साथ ही कौशल तांबे ऑफ स्पिन से बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर समझे जाते हैं। दरअसल फाइनल मुकाबले में कौशल तांबे के कैच की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है।

घरेलू क्रिकेट में कौशल तांबे ने किया था शानदार प्रदर्शन

महाराष्ट्र के रहने वाले कौशल तांबे का नाम सबसे पहले वीनू मांकड़ ट्रॉफी के दौरान आया था जब उन्होंने 328 रन बनाए थे। जिसमें 2 शतक भी शामिल थीं। इसके बाद चैलेंजर्स ट्रॉफी में कौशल ने 134 रन बनाए थे। अंडर-19 एशिया कप में भी कौशल ने खूब वाहवाही बटोरी थी। वहां उन्होंने 15.16 के औसत से 6 विकेट लिए थे। इंडियन टीम में सेलेक्शन की वजह कौशल की यही बेहतरीन प्रदर्शन ही है।

यहां देखिए कौशल तांबे के कैच के बाद फैंस का रिएक्शन

close whatsapp