IND vs AUS: दूसरे टेस्ट में जैसे ही बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली तो ‘कोहली कोहली’ के नारों से गूंज उठा स्टेडियम, देंखे वीडियो
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच
अद्यतन - फरवरी 18, 2023 1:09 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। तो वहीं मैच के दूसरे दिन 18 फरवरी को मैदान पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए तो पूरा स्टेडियम ‘कोहली-कोहली’ के चैंट से गूंज उठा।
गौरतलब है कि विराट कोहली अपने होम ग्राउंड अरूण जेटली स्टेडियम में करीब 6 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहे हैं, तो वहीं अपने फेवरेट खिलाड़ी और लोकल प्लेयर को देखने के लिए दिल्ली वालों का हुजूम स्टेडियम पहुंचा था। तो वहीं मैच में जब विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे तो तब स्टेडियम में मौजूद फैंस ने विराट कोहली का जोरदार स्वागत किया।
देंखे वायरल वीडियो
When the King entered his Home Ground!!!! #ViratKohli #INDvAUS pic.twitter.com/a4dF18C63s
— Srishh (@srishtweet12) February 18, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच का हाल:
बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पूरी कंगारू टीम 263 रनों पर ऑल आउट हो गई। तो वहीं मैच के पहले दिन भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे।
इसके बाद मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 21 रनों से आगे खेलना चालू किया और मैच के दूसरे दिन भारत को पहला झटका 46 रन पर लगा। केएल राहुल 17 रन पर नाथन लियोन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए।
इसके बाद रोहित शर्मा 32, चेतेश्वर पुजारा 0, श्रेयस अय्यर 4 और रवींद्र जडेजा 26 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। तो वहीं खबर लिखे जाने तक भारत ने 47 ओवर बाद 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय विराट कोहली 36 और श्रीकर भरत 0 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक शानदार गेंदबाजी करके दिखाई है।