मराइस इरासमस से हुई बहुत बड़ी गलती, दर्शकों ने भी अनुभवी अंपायर की इस हरकत के उठाए मजे

पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 27 रनों से इंग्लैंड को मात दी।

Advertisement

Marais Erasmus (Pic Source-twitter)

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 27 रनों से इंग्लैंड को मात दी। मेजबान टीम के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 298 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 271 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।

Advertisement
Advertisement

इस मुकाबले में एक और हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। दरअसल, यह मामला इंग्लैंड की बल्लेबाजी पारी के 25वें ओवर में देखने को मिला। मेजबान के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया गेंदबाजी कर रहे थे, वहीं इंग्लिश टीम के लिए जेसन रॉय बल्लेबाजी कर रहे थे।

नॉर्खिया के इस ओवर की एक गेंद पर रॉय ने जोरदार शॉट लगाया। इस बीच ऑन फील्ड अंपायर मराइस इरासमस की नजर कहीं और ही थी। अच्छी बात यह रही कि इस गेंद पर ना तो रॉय आउट हुए और ना ही ये नो बॉल थी।

ये रही वीडियो:

मुकाबले की बात की जाए तो मेजबान की ओर से रस्सी वान डेर डूसन ने 117 गेंद पर 111 रन और डेविड मिलर ने 56 गेंद पर 53 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने 3 विकेट झटके।

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 91 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए। उनके अलावा डेविड मलान ने 55 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा और इसी वजह से इंग्लैंड यह मैच 21 रन से हार गया।

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी 29 जनवरी को खेला जाएगा। तीसरा मैच बुधवार 1 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगी।

Advertisement