VIDEO: गाबा में हुआ जबरदस्त ड्रामा, सिराज ने अपने टोटके से दिलाई भारत को सफलता!
गाबा में 12 रन बनाकर आउट हुए मार्नस लाबुशेन।
अद्यतन - Dec 15, 2024 5:38 pm

ब्रिसबेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज के एक टोटके ने टीम को एक बड़ी विकेट दिलाई। उन्होंने अपने टोटके से मार्नस लाबुशेन का ध्यान भंग किया और फिर लाबुशेन को अगले ही ओवर में नीतीश रेड्डी ने आउट कर दिया। विराट कोहली ने स्लिप में लाबुशेन का शानदार कैच पकड़ा। इस तरह भारतीय टीम को दूसरे दिन तीसरी सफलता मिली।
मोहम्मद सिराज इस मैच में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनको सफलता नहीं मिली है। वहीं जब भी फील्डिंग के दौरान गेंद उनके पास जाती है या वो गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के फैंस उनको जमकर बू कर रहे हैं। हालांकि, सिराज पर अभी तक इन सबका कोई असर पड़ता हुआ नहीं दिखा है।
मोहम्मद सिराज ने की बेल्स की अदला-बदली
वहीं मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन के खिलाफ जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। अगली गेंद को मार्नस लाबुशेन ने ऑफ स्टंप्स से जाने दिया। हालांकि, सिराज इसके बाद बैटिंग एंड पर गए और बेल्स की अदला-बदली की, लेकिन जैसे ही सिराज गेंदबाजी के लिए जाने को हुए तो लाबुशेन ने फिर से बेल्स बदल दीं।
ये एक तरह का टोटका कहा जाता है, क्योंकि जब विकेट नहीं गिरते तो फिर इस तरह की हरकतें गेंदबाज या फील्डर बल्लेबाज का ध्यान भंग करने के लिए करते हैं। सिराज के लिए ये टोटका काम कर गया, क्योंकि अगले ही ओवर में नितीश रेड्डी ने लाबुशेन को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करा दिया।
मार्नस लाबुशेन ड्राइव खेलने के लिए गए, लेकिन गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर स्लिप में चली गई, जहां कोहली ने अपने दाहिने ओवर गेंद को हाईट पर पकड़ा। आउट होने के बाद जाहिर तौर पर लाबुशेन काफी निराश दिखे। वह 55 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए।
यहां देखें सिराज का वो बेल्स एक्सचेंज का VIDEO
Siraj went to change the bails over…
Marnus was having none of it 😅#AUSvIND pic.twitter.com/nfQZ1sEZqo
— 7Cricket (@7Cricket) December 15, 2024
Nitish Kumar Reddy with a wicket of Labuschagne and the celebration of Virat Kohli. 🔥pic.twitter.com/ryaiFWZUTA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 15, 2024