जोधपुर के आर्मी कैंप पहुंचे एमएस धोनी, सेल्फी लेने के लिए पहुंचे हजारों फैंस

एमएस धोनी एयरविंग यूनिट में पैराकमांडो के तौर पर सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी कर चुके हैं।

Advertisement

MS Dhoni (Image Source: Instagram)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सेना के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जोधपुर पहुंचे हैं। भारतीय दिग्गज को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जहां उन्हें लगभग 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन कोई उन्हें पहचान नहीं पाया, क्योंकि उन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, जब भारतीय सेना की गाड़ी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी को लेने एयरपोर्ट पहुंची, तो पूरे जोधपुर को पता लग गया कि महान विकेटकीपर-बल्लेबाज ने शहर में कदम रखा है। आपको बता दें, एमएस धोनी भारतीय टेरिटोरियल आर्मी के अधिकारी हैं। भारतीय सेना ने साल 2011 में धोनी को भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया था। जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने आगरा में एयरविंग यूनिट में पैराकमांडो के तौर पर सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी की थी।

जोधपर में एमएस धोनी के साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़

जिसके परिणामस्वरूप एमएस धोनी को 30 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में आतंकवाद विरोधी यूनिट में तैनात किया गया था। वह पैरा कमांडो की बटालियन में 15 दिन ड्यूटी भी कर चुके हैं, और इस दौरान उन्होंने 15 अगस्त अपनी यूनिट के साथ सेलिब्रेट किया था।

इस बीच, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एसएस धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस उनके पीछे दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जब भारतीय क्रिकेट दिग्गज जोधपुर के आर्मी कैंप सेना की टीम के साथ पहुंच रहे थे। इस दौरान, धोनी ने अपने फैंस को ऑटोग्राफस भी दिए, वहीं सड़क के दोनों तरफ जनता का सैलाब नजर आ रहा था। धोनी इस वायरल वीडियो में कारे रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, जबकि उनके लिए सिक्योरिटी भी तैनात थी।

यहां देखिए वो वीडियो –

आपको बता दें, धोनी जल्द ही आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का आईपीएल 2023 में पहला मैच गुजरात जायंट्स (GT) के खिलाफ 31 मार्च को अहमदाबाद में है।

Advertisement