VIDEO: दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच WPL फाइनल से पहले जगमगा उठा कुतुब मीनार

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा WPL फाइनल मैच

Advertisement

WPL 2024 (Image Credit- Twitter X)

दिल्ली कैपिटल्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (DC vs RCB) के बीच होने वाले, जारी महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन के फाइनल मैच से पहले, दिल्ली की कुतुब मीनार एकदम जगमगा उठी है। बता दें कि इसको लेकर एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Advertisement

इस वीडियो को महिला प्रीमियर लीग के ऑफशिएल एक्स अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसपर क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिल्ली की ऐतिहासिक कुतुब मीनार पर लेजर शो होते हुए देखा जा सकता है।

देखें कुतुब मीनार के जगमग होने की वीडियो

दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें पहले WPL टाइटल पर

तो वहीं जब दिल्ली कैपिटल्स राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ, WPL का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसकी निगाहें अपना पहला खिताब जीतने पर होगी। गौरतलब है कि दिल्ली ने टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भी फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उसे फाइनल में मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

तो वहीं इस सीजन कैपिटल्स ने लीग स्टेज में सबसे ज्यादा पाॅइटंस हासिल कर सीधे, फाइनल में जगह बनाई। तो वहीं दूसरी ओर आरसीबी ने अपने पिछले दोनों मुकाबले में मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम को हराकर, पहली बार फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। देखने लायक बात होगी कि कौनसी टीम इस फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करती है?

बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच के दौरान क्रिकेट फैंस के आवागमन को सुगम बनाने के लिए दिल्ली मैट्रो ने अपने परिचालन समय में भी बदलाव किया है। जो मैट्रो सामान्यत सुबह 5 बजे से रात 11.30 बजे तक चलती थी, वह अब महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले के चलते देर रात 12 बजकर 15 मिनट तक चलेगी।

Advertisement