हेड कोच राहुल द्रविड़ का फोकस सिर्फ और सिर्फ विराट पर है! - क्रिकट्रैकर हिंदी

हेड कोच राहुल द्रविड़ का फोकस सिर्फ और सिर्फ विराट पर है!

पहले वार्म अप मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे विराट।

rahul dravid and virat kohli (pic source-twitter)
rahul dravid and virat kohli (pic source-twitter)

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अपने पहले वॉर्म अप मैच से की। बता दें, पर्थ में टीम ने 10 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेला।

इस वॉर्म अप को भारतीय टीम ने 13 रन से अपने नाम किया। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी में और अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था और उनकी जगह दीपक हुड्डा ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। हालांकि मैच के बाद विराट कोहली ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया।

बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के टी-20 वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैच के बाद कोहली नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं और उनके साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल द्रविड़ विराट कोहली को गेंदबाजी कर रहे हैं। यही नहीं हेड कोच बल्लेबाजी को लेकर पूर्व कप्तान को काफी सलाह भी दे रहे हैं।

ये रही वीडियो:

वार्म अप मुकाबले के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने WACA के मैदान पर नेट्स में जमकर अभ्यास किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे वॉर्म अप मैच में विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आएंगे जो इसी मैदान पर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो और वॉर्म अप मैच खेलेंगी और फिर उनका इस टूर्नामेंट का अभियान 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होगा।

पहले वॉर्म अप मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं भारतीय गेंदबाजों की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट झटके, अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए, हर्षल पटेल ने 1 और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए जिसकी वजह से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई।

close whatsapp