IND vs BAN: मजाकिया अंदाज में मोमिनुल हक को स्लेज करते हुए नजर आए ऋषभ पंत, वायरल हुआ वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs BAN: मजाकिया अंदाज में मोमिनुल हक को स्लेज करते हुए नजर आए ऋषभ पंत, वायरल हुआ वीडियो

कानपुर टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के लिए मोमिनुल हक ने शतकीय पारी खेली है।

India vs Bangladesh, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)
India vs Bangladesh, 2nd Test (Image Credit- Twitter X)

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस समय भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है। तो वहीं आज 30 सितंबर, सोमवार को मुकाबले के चौथे दिन का खेल जारी है। खेल के आज के दिन बांग्लादेशी पारी के दौरान, विकेटकीपर ऋषभ पंत की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस वीडियो में पंत बांग्लादेशी बल्लेबाज मोमिनुल हक को स्लेज करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि खेल में आज बांग्लादेश ने जाकिर हसन और शादमान इस्लाम के विकेट जल्दी गंवा दिए थे। तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोमिनुल हक धीरे-धीरे कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के साथ साझेदारी को आगे बढ़ा रहे थे।

लेकिन इस दौरान ऋषभ पंत को मोमिनुल का ध्यान भटकाने के लिए, विकेट के पीछे से स्लेज करते हुए स्टंप माइक पर सुना गया। पंत ने कहा- हेलमेट से एक LBW ले सकते हैं भाई। बता दें कि मोमिनुल हक की लंबाई काफी कम है, शायद इसी वजह से पंत उन्हें इस अंदाज में स्लेज करते हुए नजर आए।

देखें ऋषभ पंत की यह वीडियो

मोमिनुल हक ने खेली नाबाद शतकीय पारी

तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो बारिश की वजह से दूसरे और तीसरे दिन का खेल नहीं हो पाया था। आज बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रनों से आगे खेलना शुरू किया। पूरी टीम भारत की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ 233 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई। हालांकि, मोमिनुल हक 107* रन बनाकर नाबाद रहे, तो नजमुल हुसैन शान्तो ने 31 रनों की पारी खेली।

तो वहीं भारत की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, तो मोहम्मद सिराज, आर अश्विन और आकाशदीप को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।

close whatsapp