रोहित शर्मा ने साले की शादी में पत्नी संग स्टेज पर लगाई आग; देखिए वायरल वीडियो
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के बाद रोहित शर्मा आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
अद्यतन - मार्च 17, 2023 3:10 अपराह्न

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज यानी 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे में नहीं खेल रहे हैं, और उनकी अनुपस्थिति में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मेजबान टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
आपको बता दें, रोहित ने पहले ही बीसीसीआई से उनके साले की शादी के लिए एक छोटा सा ब्रेक मांगा था। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जहां भारतीय कप्तान अपनी पत्नी ऋतिका सजदेह के साथ स्टेज पर अपने डांस से आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा ने साले की शादी में पत्नी संग स्टेज पर लगाई आग
दरअसल, रितिका सजदेह के भाई की शादी के एक क्लिप सामने आई हैं, जहां रोहित शर्मा अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में रोहित 16 मार्च को हुई शादी में अपने डांस मूव्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
देखिए वायरल वीडियो
Rohit Sharma's dance at his brother-in-law's marriage. pic.twitter.com/TTqalgeQH2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2023
आपको बता दें, रोहित शर्मा 19 मार्च को वाईएस राजा रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे। इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 22 मार्च को खेला। जिसके बाद रोहित आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। मुंबई इंडियंस (MI) का आगामी आईपीएल 2023 (IPL 2023) में पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 2 अप्रैल को है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), युजवेंद्र चहल, इशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव।