VIDEO: कप्तान Rohit Sharma ने दिखाया बड़ा दिल, केएल राहुल को दी विनिंग ट्रॉफी, कप्तान के कायल हुए फैंस - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: कप्तान Rohit Sharma ने दिखाया बड़ा दिल, केएल राहुल को दी विनिंग ट्रॉफी, कप्तान के कायल हुए फैंस

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 352/7 रन बनाने में सफल रही है।

Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: Twitter)
Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच राजकोट के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 50 ओवर में 352/7 रन बनाने में सफल रही है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 286 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और 66 रनों से मैच हार गई।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 मुकाबलों में नहीं खेले थे और केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तानी की थी और दोनों मैचों में ही टीम इंडिया को जीत मिली थी। वहीं, तीसरे मैच के बाद जब रोहित शर्मा को ट्रॉफी दिया गया तब उन्होंने केएल राहुल को ट्रॉफी सौंप दी और उनका यह जेस्चर देखकर हर कोई रोहित शर्मा की तारीफ कर रहा है। जबकि रोहित शर्मा और केएल राहुल का अब ट्रॉफी के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा ने जीता सभी का दिल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में मिली हार के बाद भी सभी का दिल जीत लिया। बता दें कि, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद ट्रॉफी केएल राहुल को दे दी। जिसे देख मैदान पर मौजूद सभी फैंस यह दृश्य देखकर बहुत खुश हो गए।

वहीं, केएल राहुल ने वो ट्रॉफी टीम इंडिया के साथ जुड़े तीन युवा खिलाड़ियों को थमा दी, जो इस मैच में बतौर सब्स्टीट्यूट खेल रहे थे। बता दें कि, टीम इंडिया में कई खिलाडियों की तबियत ठीक नहीं थी जिसके चलते BCCI ने राजकोट के तीन खिलाड़ियों को टीम में बतौर वाटर बॉय शामिल किया था।

यहां देखें Video:

https://twitter.com/tappumessi/status/1707074926526800027?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1707074926526800027%7Ctwgr%5E1d60c16188cc015d3a53dc23be5d750fde42d6b3%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Frohit-sharma-gives-trophy-to-kl-rahul-video-goes-viral-ind-vs-aus-3rd-odi%2F

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया। लेकिन आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और जीत हासिल कर क्लीन स्वीप से बच गई। वहीं, अब इस सीरीज के बाद 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है और भारत को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है। बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेलना है।

close whatsapp