PSL 2023: 20 रन लुटाने के बाद अपने आपको रोक नहीं पाए शाहीन अफरीदी, कायरन पोलार्ड को बीच मैदान पर दे डाली धमकी

15 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को मुल्तान सुल्तांस ने 84 रन से मात दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई।

Advertisement

Shaheen Afridi and Kieron Pollard (Pic Source-Twitter)

15 मार्च को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को मुल्तान सुल्तांस ने 84 रन से मात दी और फाइनल में अपनी जगह बनाई। इस महत्वपूर्ण मैच में मुल्तान सुल्तांस की ओर से कायरन पोलार्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों में 57 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका और 6 छक्के जड़े।

Advertisement
Advertisement

बता दें, मुल्तान सुल्तांस की पारी के 19वें ओवर में कायरन पोलार्ड ने शाहीन शाह अफरीदी को 3 छक्के जड़े। लाहौर कलंदर्स के कप्तान इस चीज को लेकर काफी नाखुश दिखे। ओवर की आखिरी गेंद के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच में कुछ कहासुनी भी देखने को मिली।

बता दें, इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर पोलार्ड ने दो लगातार छक्के जड़े और अपना अर्धशतक पूरा किया। अगली गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज ने फिर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले से ठीक से नहीं लगी और वो हवा में काफी ऊपर तक गई। इस आसान से कैच को हुसैन तलात ने छोड़ दिया। टिम डेविड ने इस गेंद पर 1 रन लिया। पांचवी गेंद पर दोनों खिलड़ियों ने एक रन लिया जिसके बाद ओवर की अंतिम गेंद पर पोलार्ड ने फिर से छक्का जड़ा।

ओवर के बाद कायरन पोलार्ड और शाहीन अफरीदी के बीच में हुई कहासुनी

20 रन लुटाने के बाद शाहीन अफरीदी और कायरन पोलार्ड के बीच में किसी चीज को लेकर बहस शुरू हो गई हालांकि बहुत जल्द यह कहासुनी खत्म भी हो गई।

मैच की बात की जाए तो मुल्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। पोलार्ड के अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 33 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर टीम 76 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सैम बिलिंग्स ने 19 रन बनाए जबकि हारिस राउफ ने 15 रन का योगदान दिया। मुल्तान सुल्तांस की ओर से शेल्डन कॉटरेल ने 3 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि उसामा मीर ने 2 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मुल्तान सुल्तांस ने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है।

Advertisement