टी-20 ब्लास्ट 2023 में कोहराम मचाते हुए Shaheen Afridi ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

शाहीन अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए एक्शन में नजर आएंगे।

Advertisement

Shaheen Afridi. (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज Shaheen Afridi लंबे समय से परेशान कर रही घुटने की चोट से रिकवर होने के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर फिर से जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।

Advertisement
Advertisement

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए दोबारा गेंदबाजी करने से पहले शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के ग्रीन सिग्नल देने के बाद इंग्लैंड के टी-20 ब्लास्ट 2023 में अपने हाथ साफ करने का फैसला किया। इस समय पाकिस्तानी स्टार टी-20 ब्लास्ट 2023 में नॉटिंघमशायर के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, और एक बार फिर अपने कारनामें से क्रिकेट जगत को अपना कायल बना दिया है।

Shaheen Afridi ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास

दरअसल, शाहीन अफरीदी टी-20 क्रिकेट मैच के पहले ओवर में 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 30 जून को जारी टी-20 ब्लास्ट 2023 के 113वें मैच के पहले ही ओवर में वार्विकशायर के एलेक्स डेविस, क्रिस बेंजामिन, डैन मूसली और एड बर्नार्ड को आउट कर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।पाकिस्तान के तेज गेंदबाज के अलावा अब तक दुनिया का कोई भी गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है।

यहां पढ़िए: Virat Kohli और बाबर आजम की तुलना करते हुए हरभजन सिंह ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

अफरीदी का इस तरह का घातक प्रदर्शन आगामी एशिया कप 2023 और आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले विरोधी टीमों के लिए कड़ी चेतावनी है। इस बीच, नॉटिंघमशायर के लिए गेंदबाजी ओपन करते हुए शाहीन अफरीदी ने पहली गेंद वाइड डाली, जिस पर चार रन बटोरे गए, जिसके बाद पाकिस्तानी स्टार ने पहली और दूसरी गेंद पर विकेट लिया, लेकिन तीसरी गेंद पर हैट्रिक से चूक गए।

Shaheen Afridi ने एक ओवर ने छह रन देकर चार विकेट चटकाएं

जिसके बाद शाहीन अफरीदी ने तीसरी और चौथी गेंद पर 1-1 रन दिया और फिर चौथी और पांचवीं गेंद पर एक-एक विकेट लिया और इस तरह उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इसी के साथ अफरीदी क्रिकेट के इतिहास में टी-20 क्रिकेट में पहले ओवर में चार विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज बन गए, लेकिन उनकी टीम नॉटिंघमशायर को वार्विकशायर के खिलाफ दो विकेट की मात झेलनी पड़ी।

यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताज़ा खबरें

Advertisement