वाह, शाहीन अफरीदी की गेंद का मोहम्मद हारिस और बाबर आजम के पास नहीं था कोई जवाब

26 फरवरी को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के बेहतरीन मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 40 रन से मात दी।

Advertisement

Shaheen Afridi Fantastic Bowling against Peshawar Zalmi (Pic Source-Twitter)

26 फरवरी को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के बेहतरीन मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 40 रन से मात दी। इस शानदार मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले मोहम्मद हारिस को पारी की दूसरी गेंद पर आउट किया और उसके बाद पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम का विकेट भी उन्होंने अपने नाम किया।

Advertisement
Advertisement

बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 241 रन बनाए। फखर जमान ने 45 गेंदों में 3 चौके और 10 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए जबकि अब्दुल्लाह शफीक ने 41 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। सैम बिलिंग्स ने 23 गेंदों में 47 रन की नाबाद पारी खेली।

शाहीन अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए झटके 5 विकेट

लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर जाल्मी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस का विकेट अपने नाम किया। मोहम्मद हारिस बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाहीन ने पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम का विकेट भी चटकाया। बाबर इस मुकाबले में मात्र 7 रन ही बना पाए।

इन दो विकेट के अलावा शाहीन अफरीदी ने जिमी नीशम, वहाब रियाज और साद मसूद को भी अपना शिकार बनाया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने इस मैच में कुल 4 ओवर में 40 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा जमान खान ने दो विकेट चटकाए। लाहौर ने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में अभी तक चार मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्होंने तीन में जीत दर्ज की है और 6 अंकों के साथ वो अंक तालिका में तीसरे पायदान पर है।

शाहीन अफरीदी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने चार मैचों में 12.80 के औसत से 10 विकेट झटके हैं। तमाम फैंस यही चाह रहे होंगे कि आने वाले मैचों में भी वो ऐसी ही गेंदबाजी करें।

Advertisement