इस अनुभवी ऑलराउंडर को देख फैंस हुए उत्साहित, तस्वीर खिंचवाने के लिए क्रिकेटर का पकड़ लिया कॉलर

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की फैन फॉलोइंग उनके देश में काफी है।

Advertisement

Shakib Al Hasan (Pic Source-Twitter)

बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की फैन फॉलोइंग उनके देश में काफी है। कई लोग उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कायल हैं। कई लोग चाहते हैं कि वो अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मुलाकात कर सकें और इसी वजह से क्रिकेटर्स को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि शाकिब अल हसन ने एक इवेंट में शिरकत ली। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी है कि शाकिब को देखने के लिए वहां पर कई लोग पहुंचे और अपने पसंदीदा क्रिकेटर के साथ तस्वीरें खिंचवाने लगे। कोई भी यह नहीं चाहता था कि वो इस पल को मिस कर सके। हालांकि शाकिब अल हसन के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए लोगों के बीच में भगदड़ मच गई और चीजें सुरक्षाकर्मियों के हाथ से भी बाहर निकल गई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शाकिब उस जगह को छोड़कर बाहर निकलने लगे हजारों की तादाद में आए उनके फैंस ने शाकिब को घेर लिया। कुछ लोगों ने उनकी शर्ट तक पकड़ी और कुछ ने उन्हें धक्का दिया। इसी बीच बांग्लादेशी क्रिकेटर भी जमीन पर गिरने से बाल-बाल बचें। वो भी यही चाहते थे कि जल्द से जल्द इस वेन्यू से बाहर निकले क्योंकि वहां काफी भीड़ थी।

जिस समय शाकिब वेन्यू से बाहर निकल रहे थे उस समय सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेरा नहीं हुआ था लेकिन यह बात अच्छी रही कि बांग्लादेशी क्रिकेटर ने अपना आपा नहीं खोया और फैंस का काफी साथ दिया ।

यह रही वीडियो:

हालांकि वीडियो में यह देखा जा सकता है कि शाकिब अल हसन इस चीज को देखकर काफी नाराज हुए कि लोग उनकी शर्ट पकड़ रहे हैं और उन्हें खींच रहे हैं। एक और वीडियो भी काफी तेजी से भरल हो रही है जिसमें दिखा जा सकता है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर एक प्रशंसक को अपनी खुद की कैप से मार रहे हैं। दरअसल उस फैन ने कुछ ऐसा बोल दिया था जो शाकिब अल हसन को अच्छा नहीं लगा। हालांकि बांग्लादेशी क्रिकेटर ने इस बात को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया।

हाल ही में संपन्न हुई तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में बांग्लादेश ने शाकिब अल हसन की कप्तानी में इंग्लैंड को 3-0 से क्लीनस्वीप किया। इन दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में खेली गई थी जिसमें इंग्लैंड ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। तमाम लोग बांग्लादेश विदेश प्रदर्शन से काफी खुश दिखे।

Advertisement