VIDEO: विवादित अंदाज में आउट होने के बाद आपा खो बैठे शान मसूद, बीच मैदान में अंपायर से भिड़े और फिर... - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: विवादित अंदाज में आउट होने के बाद आपा खो बैठे शान मसूद, बीच मैदान में अंपायर से भिड़े और फिर…

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शान मसूद 11 गेंदों में मात्र 6 रन की पारी खेल पाए।

Shan Masood (Photo Source: X/Twitter)
Shan Masood (Photo Source: X/Twitter)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त से रावलपिंडी में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को खराब शुरुआत मिली, टीम ने मात्र 16 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

इस बीच पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद के विकेट पर बवाल मचा हुआ है। शान मसूद विकेट गंवाने के बाद अंपायर से भिड़ गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं-

शोरिफुल इस्लाम की गेंद पर पूरी तरह से बीट हुए शान मसूद

पाकिस्तान ने पहला विकेट चौथे ही ओवर में गंवा दिया था। हसन महमुद ने अब्दुल्ला शफीक (2) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद कप्तान शान मसूद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। पारी का सातवां ओवर शोरिफुल इस्लाम ने डाला।

ओवर की पांचवीं गेंद पर शान मसूद पूरी तरह से बीट हो गए, गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच में से निकल गई। जैसे ही बॉल गैप से निकली, बांग्लादेश के विकेटकीपर लिटन दास ने इसे कैच कर लिया और पूरी टीम जश्न मनाने लगी। लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया।

तीसरे अंपायर ने करार दिया आउट

अंपायर के फैसले के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने DRS लिया और थर्ड अंपायर ने शान मसूद को आउट करार दिया। अंपायर को लगा कि बॉल गैप से निकलते वक्त बल्ले का किनारा छू रही है। लेकिन यह मामला थोड़ा कंफ्यूजिंग भी था क्योंकि बॉल के बल्ले से थोड़ी दूर निकलने के बाद स्पाइक दिख रहा था। शान मसूद आउट करार दिए जाने के बाद गुस्से से आगबबूला हो गए और वह ऑनफील्ड अंपायर से बहस करते हुए नजर आए।

यहां देखें वीडियो-

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पाकिस्तानी कप्तान 11 गेंदों में मात्र 6 रन की पारी खेल पाए। बता दें, इस वक्त थर्ड अंपायर माइकल गॉफ पाकिस्तानी फैंस के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया के जरिए फैंस जमकर अंपायर की आलोचना कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि थर्ड अंपायर ने फैसला सुनाने में बहुत जल्दबाजी की है।

close whatsapp